Stf Seized A Vehicle Illegally Transporting Nilgiri – Madhya Pradesh News

शहडोल में वनोपज से लदा ट्रक जब्त किया गया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल में वन विभाग की एसटीएफ की टीम ने नीलगिरी का अवैध परिवहन करते एक वाहन को जप्त किया है। रात्रि गश्त के दौरान एसटीएफ टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत एसटीएफ टीम ने वनोपज का परिवहन करते हुए वाहन को जब्त किया है। वाहन चालक के पास दस्तावेज उपलब्ध न होने पर वाहन को परिक्षेत्र कार्यालय खन्नौधी में खड़ा कराया गया है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र खन्नौधी के सर्किल अंकुरी के बीट खोहरी के ग्राम मलमाथर में मुख्य मार्ग पर वाहन क्रमांक एमपी-18जीए-2524 को वनोवज नीलगिरी का अवैध परिवहन करते पकड़ा। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सूरज कुमार पिता सरदारी लाल मिश्रा 28 वर्ष बताया। मौके पर वनोपज की मात्रा 12 घन मीटर पाई गई। वनोपज सहित संबंधित वाहन को जब्त कर परिक्षेत्र कार्यालय खन्नौधी परिसर में खड़ा कराया गया है।
Source link