A company worth crores was built from paper waste and egg crates – News18 हिंदी

सुमित राजपूत/नोएडा:अगर व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल करने का मन बना ले, तो तमाम चुनौतियां भी उसकी राह नहीं रोक सकती. कुछ ऐसी ही कहानी है मेरठ के मवाना गांव की मूल निवासी अपूर्वा की, जिन्होंने कागज की रद्दी और अंडो की क्रेट सहित मूलतानी मिट्टी से ही करोड़ो की बिजनेस खड़ी कर दी है. आज विदेशों में उनके प्रोडक्ट धूम मचा रहे हैं. उनके यहां करीब 100 महिलाएं समेत 150 लोग काम कर रहे हैं. उनका कहना है, कि एक समय था जब उनके पेरेंट्स उन्हें आवारा और नक्कारा लड़की के रूप में देखते थे, लेकिन आज मेरी कामयाबी देख सब खुश हैं. इनकी कंपनी के टर्न ओवर की बात करें तो साल में करीब 10 करोड़ रुपए का टर्न ओवर है, जिसको वो अपने पार्टनर के साथ चला रही हैं.
कमिंग सीजन नाम की कंपनी चलाने वाली अपूर्वा अग्रवाल ने अपने पार्टनर वैभव पांडे के साथ मिलाकर इस कंपनी की करीब 2 साल पहले शुरुआत की थी. पेपर और मूल्तानी मिट्टी से घर के प्रोडेक्ट बनाने का आइडिया (पेपर मेशिंग) ये आज कल का नही है, हमारी भारत की सभ्यता रही है. इसी आइडिया से वह आज करोड़ों रुपए कमा रही है. इनके प्रोडक्ट को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा जा रहा है. इन प्रोडेक्ट को बनाने के लिए वेस्ट पेपर, अंडे की क्रेट और मुल्तानी मिट्टी को पहले पानी में गलाया जाता है, फिर उससे तरह तरह की प्रोडेक्ट महिलाओं द्वारा हांथ से सेप दी जाती है. सूखने के बाद उसकी घिसाई के बाद उन्हे अलग अलग रंगो से रंगा जाता हैं.
ये प्रोडेक्ट विदेश में मचा रहे हैं धूम
अपूर्वा ने बताया कि फिलहाल उनके यहां पर मिरर फ्रेम, टेबल लैंप शेड, लाइट पेंडेंट, कैंडल होल्डर, फर्नीचर टेबल, चेयर, स्टूल, फर्नीचर शेल्फ,फ्लोर वेस, टेबल वेस, कैंडल,वॉल हैंगिंग, प्लांटर्स आदि तरह के प्रोडेक्ट बनते हैं. उनका कहना है कि वो एक और कंपनी अपने गांव मवाना में स्थापित करने जा रही है, ताकि अपने गांव की महिलाओं को रोजगार दे सकें. इन प्रोडेक्ट को बनाने का एक बड़ा कारण सस्तेनिबिलिटी और इकोफ्रेंडली वातावरण भी है. लाइट वेट प्रोडेक्ट होने के साथ साथ लॉन्ग लाइफ है. जिसके चलते हर किसी को पसंद आता हैं.अपूर्वा अग्रवाल फिलहाल राजस्थान के चुरू, हापुड़, नोएडा और मुरादाबाद में इनकी फैक्ट्री है, वही अपने गांव मवाना में एक और यूनिट जल्द की डालने का प्लान बना रही हैं.
मात्र दो साल में कई अवार्ड किए अपने नाम
अपूर्वा अग्रवाल को अपने इस पेपर मेशिंग प्रोडेक्ट को लेकर टॉप 10 वेस्ट फैशन कंपनी का अवार्ड, टॉप प्राउड – वूमेन बूस्टिंग इकोनॉमी का अवार्ड, 2022 में आयरन लेडी का अवार्ड, युवा एंटरप्रेन्योर टुडे से अवार्ड, 2023 में एंटरप्रेन्योर (भारत सरकार द्वारा) अवार्ड हासिल कर चुकी हैं.इनकी कंपनी के टर्न ओवर की बात करें तो साल में करीब 10 करोड़ रुपए का टर्न ओवर है.
.
Tags: Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 16:30 IST
Source link