Workshop at CM Rise Government Girls Ahilya Ashram in Indore | इंदौर के सीएम राइज शासकीय कन्या अहिल्या आश्रम में कार्यशाला: स्टूडेंट्स को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत आन जॉब ट्रेनिंग दी – Indore News

शहर के सीएम राइज शासकीय कन्या अहिल्या आश्रम स्कूल न. 1 पोलो ग्राउंड में व्यवसायिक शिक्षा परिपेक्ष्य में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 20 दिवसीय आन जॉब ट्रेनिंग दी गई। जिसमें व्यवसायिक शिक्षा से स्टूडेंट
.
कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हुए शामिल।
संस्था प्राचार्य रमेश कुमार सेन, उप प्राचार्य विपिन जैन व्यवसायिक नोडल आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यशाला प्रारंभ की गई। इस कार्यशाला में व्यवसायिक प्रशिक्षक आईटी शैलेंद्र चौधरी की देखरेख में कैरियर कम्प्यूटर अकादमी के संचालक प्रेम जोशी ने आईटी फील्ड से संबंधित डाटा एंट्री, कैरियर संबंधी विकल्प के बारे में अवगत कराया। वहीं ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड की व्यवसायिक प्रशिक्षक ज्योति चौहान की देखरेख में ब्यूटी पार्लर में संचालिका मनीषा द्विवेदी द्वारा स्टूडेंट्स को क्लाइंट से सीधे कैसे डील करना और विभिन्न प्रकार के मेकअप के बारे मे विस्तार पूर्वक समझाया। मेकअप आर्ट में निश्चित रूप से स्टूडेंट्स के कौशल विकास में सहायक सिद्ध हुआ।

ट्रेनिंग में शामिल हुए स्टूडेंट्स।
Source link