टाटरी चौकी पुलिस की कार्रवाई:पुलिस को गुमराह कर रहा युवक पहुंचा जेल, बार बार फोन कर जंगल में शव होने की देता था झूठी सूचना

मंडला जिले के थाना खटिया अंतर्गत टाटरी चौकी में एक व्यक्ति को पुलिस को बार बार झूठी खबर देकर गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज उर्फ किंचू तिलगाम ने टाटरी चौकी और डायल 100 को फोन कर अज्ञात व्यक्ति के जंगल में फांसी पर लटके होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर खोजबीन की तो काफी देर तलाश करने के बाद भी कोई नहीं मिला। तब फोन करने वाले युवक की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। मामला शुक्रवार रात का है। जहां आरोपी बार बार फोन कर सूचना दे रहा था कि कोई व्यक्ति जंगल मे फांसी पर लटका हुआ है, आप तत्काल मौके पर पहुंचें। इसके बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर लेता था। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसकी वजह से पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया। जबकि खबर देने वाला व्यक्ति पुलिस को बार बार भ्रमित कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को मामले की छानबीन की तो आरोपी ग्राम कामता में शराब के नशे में ग्रामीणों से झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
Source link