मध्यप्रदेश

The president and secretary of the forest committees reached the police station | वनसमितियों के अध्यक्ष सचिव पहुंचे थाने: रिकॉर्ड वन डिप्टी रेंजर ने किए जब्त; थाना प्रभारी बोले- विभाग को पत्र लिखकर लेंगे जानकारी – Dindori News


मंगलवार को पूर्व करंजिया वन परिक्षेत्र के आठ वन समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। वन समिति के सदस्यों का आरोप है कि वन समिति की पास बुक,चेक बुक और समस्त रिकार्ड बीट गार्ड और डिप्टी रेंजरों ने जबरन अपने पास र

.

वनकर्मियों ने क्यों रखे रिकार्ड निर्माण कार्यों की जानकारी तक नहीं देते

ज्ञापन सौंपने पहुंचे परसेल देवरी और चौकीदार के अध्यक्ष दीपक धुर्वे, मोहन सिंह ने बताया कि वन समिति नारी ग्वारा, परसेल देवरी, बिझौरी, चौरा दादर, जोगी ग्वारा, खन्नात, बरबसपुर,कबीर के समस्त दस्तावेज बीट गार्ड और डिप्टी रेंजरों ने जबरन जब्त करके अपने पास रखे हुए है। वन समिति में हुए निर्माण कार्यों की जानकारी तक हमारे पास नहीं है। इसलिए हमारे दस्तावेज हमें वापस दिलवाया जाए।

ज्ञापन सौंपने के समय जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, देवेंद्र सिंह, कुंवर सिंह मरावी सहित समस्त वन समिति के अध्यक्ष,सचिव और सदस्य मौजूद रहे। इस मामले में करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल का कहना है कि ज्ञापन मिला है। वन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगेंगे। वहीं रेंजर मयंक पांडेय का कहना है कि मुझे भी जानकारी लगी मैं पूछता हूं इस तरह नहीं होना चाहिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!