मध्यप्रदेश

Maharashtra builder’s body found in Khargone forest | महाराष्ट्र के बिल्डर का शव खरगोन के जंगल में मिला: ड्राइवर को 15 लाख लेकर ओंकारेश्वर बुलाया था, उसी पर हत्या का शक – Khandwa News


मृतक बिल्डर किशोर बाबूराव लोहकरे।

महाराष्ट्र पुलिस एक हफ्ते से औरंगाबाद के नामी बिल्डर की तलाश कर रही थी। दो दिन पहले वहां की पुलिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर खंडवा पहुंची और सर्चिंग की। बुधवार सुबह बिल्डर की अधजली डेडबॉडी सनावद-भीकनगांव रोड़ पर घोड़वा के जंगल में मिली। बॉडी अधजली थी

.

मृतक संभाजीनगर के ग्राम कमलापुर निवासी किशोर बाबूराव लोहकरे (45) है। जो क्षेत्र के नामी बिल्डर है, वे शिवसेना (उद्वव गुट) से जुड़े हुए थे। उनके रिश्तेदार रोहित परोड़कर के मुताबिक, किशोर 26 सितंबर को मुंबई से बस पकड़कर ओंकारेश्वर पहुंचे थे। जहां होटल श्रीनाथ में रुके। उसी दिन उन्होंने घर से फार्च्यून कार लेकर ड्राइवर जावेद को ओंकारेश्वर बुलाया था।

ड्राइवर से कहा था कि 15 लाख रूपए लेकर आना। ड्राइवर पैसे लेकर ओंकारेश्वर पहुंचा और अगले दिन 27 सितंबर को बिल्डर ने होटल से चेक आउट कर दिया। वे घर जाने के लिए रवाना हुए लेकिन 28 सितंबर को ड्राइवर अकेला घर पहुंचा। उसने बताया कि सेठ को कोलकाता के लिए निकल गए हैं। उन्हें फोन किया तो मोबाइल स्विच आया। 2 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की। मोबाइल की आखिरी लोकेशन खंडवा के देशगांव स्थित ज्योति पेट्रोल पंप की मिली।

ड्राइवर की मोबाइल लोकेशन से जंगल पहुंची पुलिस महाराष्ट्र पुलिस को ड्राइवर जावेद की लोकेशन सनावद थाना क्षेत्र के घोड़वा जंगल के आसपास मिली थी। इसी आधार पर पुलिस जंगल में पहुंची। इसी जंगल में मंगलवार को सर्चिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस बुधवार को दोबारा जंगल में गई। जहां रोड से दूर खाई तरफ अधजला शव मिला।

मृतक के भाई ने जले हुए कपड़े देखकर किशोर का शव होने की पुष्टि की। घटनास्थल का पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने जायजा लिया। यहां एक पेट्रोल की बोतल भी मिली। आशंका जताई कि व्यापारी जलाकर हत्या की है।

एक्सपर्ट पीएम के खंडवा मेडिकल कॉलेज लाए डेडबॉडी इस केस में खरगोन की थाना सनावद पुलिस मर्ग कायम कर जांच करेगी। डेडबॉडी की एक्सपर्ट जांच और पैनल पीएम के लिए उसे खंडवा के मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां महाराष्ट्र से आए बिल्डर के रिश्तेदार और सनावद पुलिस मौजूद रही। खरगोन एसपी धर्मराज मीणा के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में बिल्डर को अगवा कर जंगल में हत्या करना और शव को पेट्रोल डालकर जला देना प्रतीत होता है। फिलहाल इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!