मध्यप्रदेश

चोर मंगलवार रात नकुचे तोड़कर घर में घुसे, ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार | Thieves broke into the house on Tuesday night, fled with jewelery and cash

धार4 मिनट पहले

धार में मंगलवार रात 2 सरकारी अधिकारियों के घर चोरी हुई है। शहर की श्रीजी धाम कॉलोनी में स्थित 2 सूने मकानों को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाश रात के अंधेरे में नकुचे तोड़कर घर के अंदर घुसे और नगदी सहित आभूषण लेकर फरार हो गए। जिन 2 घरों में चोरी हुई हैं, वे दोनों घर शासकीय अधिकारियों के है। ऐसे में बुधवार सुबह सूचना मिलने के बाद नौगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। हालांकि परिवार दोपहर तक धार आ पाया, जिसके बाद पुलिस ने चोरी गए सामान के बारे में परिवार से जानकारी ली और प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

इधर, अधिकारियों के घरों में चोरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की है, जो अब क्षेत्र में घुमने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

दरअसल नौगांव कस्बा और इससे लगी श्रीजीधाम, रामकृष्णा कॉलोनी सहित आसपास पूरे क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 4 माह में 20 से अधिक स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी हैं। इतनी चोरियां होने के बाद भी अभी तक कोई बदमाश गिरफ्तार नहीं हुआ है। बदमाश बैखोफ सुने मकान को निशाना रात के अंधेरे में बना रहे है। घरों में हो रहीं वारदातों के साथ ही दो पहिया वाहनों की चोरियां की संख्या में भी इजाफा हो चुका है।

कल रात में भी इस क्षेत्र के 2 मकानों में चोरी की वारदात हुई है। आबकारी विभाग के बदनावर सर्कल में पदस्थ उनि मुनेंद्र सिंह जादौन के घर में चोरी हुई है। इस घर से कुछ दूरी पर नापतौल विभाग में निरीक्षक आनंद मोहन के भी घर में वारदात हुई है हालांकि नापतौल विभाग के अधिकारी मूलत इंदौर के निवासी होकर धार स्थित घर में कम ही रहते थे। ऐसे में इस घर से 10 से 12 हजार रुपए नगदी बदमाश लेकर गए है। इस मकान के मुख्य गेट पर लगा ताला खोलने के बजाय बदमाशों ने नकुचा तोड़ा और अंदर घुसकर अलमारी सहित लकड़ी की पलंग पेटियों का पूरा सामान बिखकर घर की तलाशी ली।

शादी की सालगिराह के दिन चोरी

कल रात के समय सबसे बड़ी चोरी आबकारी विभाग के पदस्थ जादौन के घर में हुई है। परिवार कल शाम के समय ही बदनावर चला गया था। यहां जादौन किराए के मकान में रहते हैं। इस भवन में कुल 3 किराएदार रह रहे है। बदमाशों ने सिर्फ एक ही घर को निशाना बनाया है। जादौन को पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर गोपाल मंडलोई ने सुबह 8-45 बजे फोन पर घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद विभाग के उनि जादौन अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर करीब 12-30 बजे धार पहुंचे और नौगांव पुलिस से वारदात को लेकर चर्चा की। इसके बाद पुलिस ने परिवार के साथ पूरे घर का निरीक्षण किया।

मुनेंद्र सिंह जादौन के अनुसार मंगलवार शाम के समय 7-30 बजे पत्नी व बच्चों को लेकर बदनावर गया था। शादी की सालगिराह होने के कारण पूरा परिवार साथ में था। बदमाश ताला तोड़कर अलमारी में रखे पैतृक सहित शादी के आभूषण चोरी गए है। जादौन ने पुलिस को बताया कि 2 सोने के हार, 1 मंगलसूत्र, 2 चैन पैंडल सहित, 2 हाथ की चूड़िया, 1 जोड़ी झुमकी, कान की बाली, 4 अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी की पायल सहित अन्य आभूषण चोरी गए है।

किराएदार का लगा दिया दरवाजा

जादौन के घर की ऊपरी मंजिल पर किराएदार संदीप प्रजापत रहते हैं, जिनका दरवाजा रात में किसी ने बाहर से नकुचा लगाकर बंद कर दिया था। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर दूसरी मंजिल पर रहने वाले युवक को फोन कर खुलवाया और नीचे आकर देखा तो चोरी होने की जानकारी लगी। संभवत वारदात के दौरान बदमाशों ने ही दरवाजा बंद किया होगा। ताकि किराएदार आवाज सुनकर नीचे नहीं आ जाए।

अधिकारियों के घरों में चोरी होने के बाद सूचना के धार पर फ्रिंगर प्रिंट की टीम भी मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाने के साथ कुल 8 स्थानों पर फ्रिंगर लेने की कोशिश की। इस दौरान अलमारी से चोरी करने के दौरान एक कांच टूट गया था, जिस पर एक बदमाश के फ्रिंगर प्रिंट आए है। टीआई भागचंद्र तंवर के अनुसार सूचना पर सुबह पुलिस टीम गई हैं, दोपहर में परिवार आया था। जिसमें चोरी गए सामान को लेकर चर्चा हुई हैं। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!