मध्यप्रदेश
Voter list read out in the election meeting, forms were filled to add names | लोकसभा चुनाव-2024: चुनावी चौपाल में पढ़कर सुनाई मतदाता सूची, नाम जोड़ने के लिए भरवाए फॉर्म – Gwalior News

ग्वालियर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चुनावी चौपाल में मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए अधिकारी खुद पहुंच रहे।
- अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार भी शामिल हुईं चौपाल में
ग्वालियर में छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चुनावी चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को भी ग्वालियर के विभिन्न गांवों व कस्बों में चुनाव चौपाल लगाई गईं। अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार घाटीगांव जनपद पंचायत के ग्राम बागवाला गांव में हुई चौपाल में शामिल हुईं। उनकी मौजूदगी में 32 महिलाओं एवं तीन पुरूषों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये प्रारूप–6 फार्म भरवाए गए। इस अवसर पर एसडीएम घाटीगांव राजीव समाधिया भी मौजूद थे।
जिले के उन ग्रामों व शहर के उन वार्डों में खासतौर पर
Source link