Program on Ambedkar Jayanti at BJP office: | भाजपा कार्यालय में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम: सांची विधायक चौधरी का बयान- बाबा साहब ने समानता के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर किया काम – Raisen News

[ad_1]
रायसेन जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा और सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
.
मुख्य अतिथियों ने बाबा साहब अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही दीप प्रज्ज्वलित किया।
कांग्रेस पर भारतीय संविधान का विरोध करने का आरोप जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बाबा साहब को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारत का संविधान बनाकर सही राह दिखाई। शर्मा ने कांग्रेस पर भारतीय संविधान का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान का सम्मान करते हुए समरसता से काम कर रही है।
संविधान में सभी वर्गों को समान अवसर दिए सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने जातिवाद से ऊपर उठकर सभी के लिए समानता का काम किया। उन्होंने बताया कि संविधान में सभी वर्गों को समान अवसर दिए गए हैं। दलित वर्ग के लोगों को भी विशेष अवसर प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम में राकेश तोमर, राजेश पंथी, बृजेश चतुर्वेदी, कन्हैयालाल सूरमा, गिरधारी लाल शाक्य, जीतू ठाकुर, बबलू ठाकुर, सीएल गौर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।





Source link