स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final: सिराज ने लाबुशेन को कुछ कहते हुए छेड़ा, फैन्स ने कहा हो गई है लड़ाई शुरू | WTC Final Mohammed Siraj sledge Marnus Labuschagne fans reacted

WTC Final: मैदान पर सिराज बल्लेबाज को तोड़ने के सभी हथकंडे अपनाते हैं। वह स्लेजिंग भी करते हैं और स्विंग भी करते हैं। लाबुशेन के साथ भी ऐसा ही हुआ।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
WTC Final


WTC
Final
:
तेज
गेंदबाज
मोहम्मद
सिराज
ने
टीम
इंडिया
को
एक
अच्छी
शुरुआत
दिलाई।
सिराज
ने
कंगारू
बल्लेबाज
उस्मान
ख्वाजा
को
आउट
करते
हुए
पहली
सफलता
दिलाई।
ख्वाजा
अपना
खाता
खोले
बिना
ही
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
इसके
बाद
एक
अर्धशतकीय
भागीदारी
हुई।

पहला
विकेट
गिरने
के
बाद
मार्नस
लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया
की
तरफ
से
बैटिंग
करने
के
लिए
आए।
उनके
साथ
सिराज
की
बैटल
देखने
को
मिली।
सिराज
बल्लेबाज
को
मैदान
पर
अपनी
गेंदों
के
अलावा
एक
और
चीज
से
परेशान
करते
हैं।
वह
स्लेजिंग
और
घूरने
से
बल्लेबाज
को
तोड़ने
का
काम
करते
हैं।

छठे
ओवर
में
सिराज
ने
लाबुशेन
की
तरफ

केवल
देखा,
बल्कि
कुछ
कहा
भी
था।
इसके
बाद
आठवें
ओवर
की
पहली
गेंद
लाबुशेन
के
आठ
में
लगी।
लाबुशेन
के
अंगूठे
में
जाकर
यह
गेंद
लग
गई।
सोशल
मीडिया
पर
फैन्स
के
लिए
भी
यह
चर्चा
का
विषय
बन
गई।

WTC Final: भारतीय टीम बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही? जानें इसका कारणWTC
Final:
भारतीय
टीम
बाजुओं
पर
काली
पट्टी
बांधकर
क्यों
खेल
रही?
जानें
इसका
कारण

लाबुशेन
को
दो
बार
गेंद
लगी।
पहला
विकेट
गिरने
के
बाद
वॉर्नर
और
लाबुशेन
ने
मोर्चा
संभाल
लिया।
दोनों
ने
मिलकर
धमाकेदार
बैटिंग
की
और
दूसरे
विकेट
के
लिए
अर्धशतकीय
भागीदारी
निभाई।
दोनों
खिलाड़ियों
ने
कुछ
आकर्षक
शॉट
भी
जड़े।
इस
दौरान
शार्दुल
ठाकुर
ने
काम
खराब
कर
दिया।

वॉर्नर
अपनी
फिफ्टी
के
करीब
चले
गए
थे।
रोहित
शर्मा
ने
इस
स्थिति
में
शार्दुल
ठाकुर
को
गेंदबाजी
करने
के
लिए
बुलाया।
ठाकुर
ने
वॉर्नर
को
आउट
करते
हुए
टीम
इंडिया
को
दूसरी
सफलता
दिला
दी।
डेविड
वॉर्नर
का
कैच
विकेट
के
पीछे
केएस
भरत
ने
पकड़ा।
वह
43
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
चलते
बने।
उनसे
पहले
उस्मान
ख्वाजा
का
कैच
भी
श्रीकर
भरत
ने
ही
पकड़ा
था।
उस
समय
मोहम्मद
सिराज
गेंदबाजी
कर
रहे
थे।

इससे
पहले
भारतीय
टीम
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
शुरुआती
नमी
का
लाभ
उठाने
के
लिए
यह
फैसला
लिया
गया।

Recommended
Video

WTC
Final
2023:
WTC
Final
के
पहले
दिन
Team
India
ने
बांधी
काली
पट्टी,
Ind
vs
Aus
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

WTC Final Mohammed Siraj sledge Marnus Labuschagne fans reacted.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!