Big iron ball found on japans beach army alerted investigation continues

हाइलाइट्स
जापान के समुद्र तट पर मिला लोहे का गोला, जांच शुरू
स्थानीय नागरिक ने सुबह देखा तो पुलिस को दी सूचना
रहस्यमयी गोले को लेकर हो रही हैं तमाम चर्चाएं
टोक्यो. जापान (Japan) के शहर हमामात्सु के समुद्री तट पर लोहे का बड़ा गोला मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर जापानी सेना, पुलिस और कोस्ट गार्ड सभी अलर्ट हैं. इस विशाल गोले की तस्वीरों से सोशल मीडिया में भी हलचल बढ़ी है. आम नागरिकों के साथ ही जापानी अफसरों ने इस मामले में चिंता जाहिर की है. सोशल मीडिया पर इस गोले की जांच करते अधिकारियों के वीडियो में शेयर हुए हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर लोहे की विशाल खोखली गेंदनुमा यह क्या चीज है और यह जापान तक कैसे पहुंची ?
असाही न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टोक्यो से करीब 155 मील दूर दक्षिण तटीय शहर हमामात्सु में एक नागरिक ने सबसे पहले यह विशाल गेंद देखी थी और उसने ही पुलिस को सुबह 9 बजे फोन से सूचना दी थी. उसने बताया था कि समुद्र तट पर एक बड़ी गोल वस्तु मौजूद है. इस खबर के बाद से जापानी मीडिया में भी सनसनी फैल गई. हालांकि विशेषज्ञों द्वारा एक्स-रे तकनीक का उपयोग करने के बाद ऑब्जेक्ट के इंटीरियर की जांच करने के लिए खारिज कर दिया गया और पाया गया कि यह खोखला था.
स्थानीय नागरिक ने सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी थी. (फोटो-Social Media )
1.5 मीटर के डायमीटर का है गोला, एक्स रे से पता चला कि…
स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस गोले का डायमीटर करीब 1.5 मीटर का है. ऐसी आशंका थी कि यह कोई बम हो सकता है या फिर कोई माइन. हालांकि जब इसकी जांच एक्स-रे से की गई तो पता चला कि यह खोखला है. पुलिस ने गोले की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता भी बुलाया था और कुछ जांच कर्ता स्पेशल सुरक्षा ड्रेस पहने इस गोले की जांच करते हुए भी दिखाई दिए थे.
समुद्र तट पर लोगों के जाने पर लगाया प्रतिबंध
विशाल गोले के मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत प्रतिबंध लगाते हुए समुद्र तट पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी थी. इलाके को पुलिस, सुरक्षा गार्ड और कोस्टल गार्ड्स ने घेर रखा था. हालांकि शाम 4 बजे इस प्रतिबंध को हटा लिया गया. वाइस न्यूज के अनुसार यह एक बड़ा गोला है , जिस पर हुक लगे हुए हैं और यह किसी अन्य चीज को पानी की सतह पर बने रखने में मददगार हो सकता है. हालांकि जापानी सुरक्षा बलों और पुलिस ने आगे की छानबीन के लिए गोले को अपनी कस्टडी में रखा है और इस बारे में आगे जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Army, Investigation, Japan, Social media
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 18:18 IST
Source link