SP did a surprise inspection of police stations late at night | देर रात एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण: अपराधियों पर लगाम लगाने, शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करने दी समझाइश – Vidisha News

एसपी रोहित काशवानी ने रात में ग्रामीण इलाके के थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
.
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले के थाना ग्यारसपुर, हैदरगढ़ और अटारी खेजड़ा चौकी का निरीक्षण किया। थाना परिसर को बारीकी से देखा कमी मिलने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने और थाना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने से बचने के निर्देश दिए। थाने के सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने, मालखाने, हवालात की नियमित जांच करने और थाने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और समय पर निराकरण किया जाए। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।उन्होंने इलाके के गुंडा-बदमाशों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आम लोगो से आपसी समन्वय स्थापित करने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को पूरी करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए।
संवेदनशील मामलों का जल्द निपटारा हो। क्योंकि अगर ऐसे मामलों में देरी होती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। एसपी ने थाना क्षेत्र में अपराधियों व जुआ सट्टा अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
एसपी के निरीक्षण की तस्वीरें…



Source link