मध्यप्रदेश

Shivani like Meera, is crazy about Krishna | मीरा जैसी शिवानी, है कृष्ण की दीवानी: ग्वालियर में लड्‌डू गोपाल से करेंगी विवाह, 17 अप्रैल को वृंदावन से आएगी बारात – Gwalior News

ग्वालियर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर की शिवानी बनी मीरा, अपने मां-पिता के साथ। 17 अप्रैल को है भगवान श्रीकृष्ण से शादी

  • मां-पिता साथ पर रिश्तेदार कर रहे विरोध

मीरा किस तरह भगवान श्रीकृष्ण की दीवानी थी यह शायद ही किसी से छुपा हो, लेकिन उसी भक्ति और दीवानगी से प्रेरित हैं ग्वालियर की 23 वर्षीय शिवानी, इनको लोग ग्वालियर की मीरा नाम से भी जानने लगे हैं। असल में B.COM पास शिवानी श्रीकृष्ण की भक्ति में इतनी मग्न हैं कि उन्होंने लड्‌डू गोपाल से शादी करने तक का निर्णय ले लिया है। शिवानी कहती हैं कि मेरे लिए इस जीवन में मेरे भगवान और सब कुछ श्रीकृष्ण से बढ़कर कोई नहीं है। यही मैं चाहती हूं कि उनके साथ ही मेरा जीवन व्यतीत हो। यही कारण हैं कि उन्होंने भगवान लड्‌डू गोपाल से शादी करने का मन बना लिया है। 17 अप्रैल को शिवानी की भगवान श्रीकृष्ण से शादी है और वृंदावन से बारात आ रही है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। मां-पिता अपनी बेटी के फैसले से खुश हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार इस फैसले से नाराज हैं।

ग्वालियर की न्यू बृज विहार कॉलोनी की 23 वर्षीय शिवानी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!