Social organization honored the writer | सामाजिक संस्था ने किया साहित्यकार का सम्मान: पुष्पमाला और अभिनंदन पत्र देकर की दीर्घायु जीवन की कामना – Agar Malwa News

आगर मालवा में बुधवार को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर और अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के तारतम्य में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार चंपालाल अजमेरा को शाल, श्रीफल, पुष्पमाला और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
.
अजमेरा नगर के एक मात्र ऐसे साहित्यकार हैं, जिनकी करीब 12 पुस्तकें प्रकाशित हुई है। जिसमें प्रताप की राजनीति, ऐसे थे भगवान श्री कृष्ण, इतिहास सम्मत रामायण और ताशकंद का जाल प्रमुख है।
इस अवसर पर अजमेरा ने बताया कि मैंने अपनी रचना हाथ से लिखी थी जब मैं कक्षा नौवीं दसवीं में पढ़ता था, उस समय में हस्तलिखित प्रताप की राजनीति खंड काव्य नाहर साहब को बताया था।उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लिखा हैं, लेकिन इसे प्रकाशित करना बहुत कठिन होता है।
तभी से मेरे मन में प्रेरणा जागृत हुई कि मैं इसे जरूर छपवाऊंगा। बस उनका यह शब्द मेरे लिए प्रेरणा बन गया लेकिन मैंने एक प्रण यह भी किया कि मैं साहित्य को बेचुंगा नहीं। इसलिए मेरी किसी भी किताब पर कोई मूल्य अंकित नहीं है।
अजमेरा ने अपने कई संस्मरण सुनाए और सामाजिक संस्था साई परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और संस्था के सभी सदस्यों को लाल बहादुर शास्त्री पर प्रकाशित “ताशकंद का जाल” पुस्तक भेंट की।
इस अवसर पर साईं परिवार के मदन लाल फौजी, बलवंत बोडाना, सुनील जैन, मोहम्मद वकील खान, अनिल सेठी, प्रशांत भटनागर, अजय सोनी, गिरीश नागर, लोकेश पाटीदार (बाबा) सहित एडवोकेट राकेश अजमेरा और अन्य मौजूद थे।
Source link