VIDEO: पाकिस्तानी नेता की फिर फजीहत! इंटरव्यू में तीखे सवालों का सामना नहीं कर पाई तो रुकवा दी रिकॉर्डिंग

इस्लामावाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पत्रकार को कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार रखने को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर असहज होती दिखीं. वो बार बार पानी पी रही हैं और उन्हें कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. वह बीएमडब्ल्यू होने से इनकार कर देती हैं और बाद में टैक्स रिकॉर्ड में इसकी जानकारी पर उलझ जाती हैं. वह कहती हैं मैं इसके बारे में चेक करूंगी.
मरियम के चेहरे के हाव-भाव उस समय बदल गए जब इंटरव्यू लेने वाले एंकर ने उनसे बीएमडब्ल्यू कार को लेकर सवाल पूछे. वह परेशान दिखाई देने लगीं. एंकर ने पूछा, “क्या आपके पास 2009-10 में बीएमडब्ल्यू कार नहीं थी जिसे आपने यूएई की रॉयल फैमिली से ली थी, इस पर मरियम ने जवाब दिया, “नहीं. उन्होंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा. एंकर उन्हें जेआईटी (ज्वाइंट इन्वेस्टिगेटिव टीम) की रिपोर्ट का हवाला देते हैं. ” मरियम ने कहा, “क्या आप इसका वीडियो बना रहे हैं? प्लीज इसे बंद कर दें,”. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. मैं इसकी जांच करूंगी.’
یار۔۔۔ اصل مصالحہ تو اب نکل رہا ہے۔ انٹرویو سننے کا تو اب مزہ آیا۔۔۔ پہلے تو میں نے زحمت ہی نہیں کی تھی۔۔۔ https://t.co/EKs6N45a1W
— TAHIR SAEED (@FaqmagTAHIR) April 10, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maryam Nawaz, Pakistan news, Pakistan Politics, World news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 22:55 IST