20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, 30 को श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी. 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होगा. यहां राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि सरकार सुरक्षा को लेकर उसकी चिंताओं पर उचित कदम उठाएगी.
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘भाजपा के लोगों ने इस यात्रा को बदनाम करने और रोकने के लिए पूरा प्रयास किया. लेकिन यह यात्रा जारी है. इसका संदेश जन-जन तक पहुंचा है.’’ उन्होंने बताया कि 9 दिनों के विश्राम के बाद यात्रा तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचेगी. देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में यह यात्रा पांच जनवरी तक रहेगी.
पंजाब-हिमाचल से भी गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी. यहां यह 10 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी. इस बाद यह यात्रा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी.’’ वेणुगोपाल के अनुसार, 20 जनवरी को यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. 30 जनवरी को श्रीनगर में ध्वजारोहण होगा.
गृह मंत्री के लिए कांग्रेस ने कही यह बात
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और यात्रा में उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ के विषय पर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. इस पत्र का जवाब एक अधिकारी ने दिया जो उचित नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एक राष्ट्रीय पार्टी ने पत्र लिखा था जिसका जवाब गृह मंत्री को खुद देना चाहिए था. यह संभव नहीं था तो गृह राज्य मंत्री इसका जवाब दे देते.’’ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और गत 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. 9 दिनों के विराम के बाद यह तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. इसके बाद हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 18:59 IST
Source link