स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: RCB के पीछे पड़ा नंबर 3 स्लॉट का ‘श्राप’, पिछले सात मैचों में जो आया उसी का हुआ बुरा हाल | IPL 2023 MI vs RCB: Royal Challengers Bangalore number 3 disaster in last seven games of this season

IPL 2023 in Hindi: आईपीएल 2023 के पिछले 7 मैचों में आरसीबी के नंबर तीन बल्लेबाजों के आंकड़े देख कर पहली नजर में दिमाग चकरा जाता है। ऐसा लगता है यह स्लॉट किसी श्राप की तरह आरसीबी के पीछे इस सीजन में पड़ गया है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 MI vs RCB

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
(IPL
2023)
के
मैच
नंबर
54
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(Royal
Challengers
Bangalore)
की
टीम
मुंबई
इंडियंस
(Mumbai
Indians)
के
खिलाफ
वानखेड़े
स्टेडियम
में
खेल
रही
है।
इस
मुकाबले
में
मुंबई
इंडियंस
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
और
रॉयल
चैलेंजर्स
के
दो
बल्लेबाजों
को
बहुत
जल्दी
निपटा
दिया।

यह
खिलाड़ी
थे
इनफॉर्म
विराट
कोहली
जिनको
पहले
ही
ओवर
की
पांचवीं
गेंद
पर
जेसन
बेहरेनडॉर्फ
ने
ईशान
किशन
के
हाथों
कैच
आउट
करा
दिया।
कोहली
की
बाएं
हाथ
के
गेंदबाजों
के
सामने
कमी
एक
बार
फिर
सामने
आई।


नंबर
3
बना
फजीहत-

इसके
बाद
नंबर
3
पर
आए
अनुज
रावत
केवल
चार
ही
गेंद
खेल
पाए
और
6
रन
बनाकर
इसी
गेंदबाज
की
बॉल
पर
आउट
हो
गए।
आरसीबी
की
टीम
के
सामने
इस
सीजन
के
पिछले
7
मुकाबलों
में
नंबर
तीन
स्लॉट
बहुत
बड़ी
मुसीबत
बन
चुका
है।

यह
टीम
पूरी
तरह
से
अपने
ओपनिंग
बल्लेबाजों
या
ग्लेन
मैक्सवेल
पर
निर्भर
रहती
है।
लेकिन
ग्लेन
मैक्सवेल
खुद
नंबर
तीन
पर
आकर
फेल
हुए
हैं।
जबकि
आज
के
मैच
में
ग्लैन
का
मैक्स
तूफान
चल
रहा
है।
इसलिए
ऐसा
लगता
है
आरसीबी
के
लिए
सीजन
में
नंबर
3
की
पोजीशन
ही
एक
श्राप
की
तरह
से
काम
कर
रही
है।


ये
है
हाल-

आज
के
मैच
में
नंबर
3
पर
आए
अनुज
रावत
6
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
जबकि
इससे
पहले
मैक्सवेल
नंबर
तीन
पर
आए
और
अपना
खाता
भी
नहीं
खोल
पाए
थे।
इससे
पिछले
मुकाबले
में
अनुज
रावत
ही
नंबर
3
पर
आए
और
9
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।

आरसीबी
ने
इससे
पहले
के
दो
मुकाबलों
में
शाहबाज
अहमद
को
नंबर
3
पर
उतारा
और
वे
दोनों
ही
बाहर
दो
2
रन
बनाकर
चलते
बने।
उससे
भी
पहले
के
मैच
की
बात
करें
तो
मैक्सवेल
एक
बार
फिर
नंबर
तीन
बार
आते
हैं
और
फिर
जीरो
बनाकर
चले
जाते
हैं।

हद
तब
हो
जाती
है
जब
इससे
पहले
मुकाबले
में
महिपाल
लोमरर
नंबर
3
पर
0
रन
बनाकर
चलते
आउट
हो
जाते
हैं।
इस
तरह
से
आरसीबी
के
नंबर
तीन
बल्लेबाजों
के
पिछले
7
मैचों
के
‘कारनामों’
की
लिस्ट
देखकर
आप
चौक
जायेंगे।

0
(लोमरोर)
0
(मैक्सवेल)
2
(शाहबाज)
2
(शाहबाज)
9
(रावत)
0
(मैक्सवेल)
6
(रावत)

आरसीबी
की
ओर
से
अनुज
रावत
की
नाकामी
भी
एक
दिक्कत
की
बात
है।
इस
बाए
हाथ
के
खिलाड़ी
ने
जिस
तरह
का
आगाज
करते
हुए
अपनी
काबिलियत
दिखाई
थी
उस
तरह
से
सफल
नहीं
हो
पा
रहे
हैं।
उन्होंने
आईपीएल
2023
की
5
पारियों
में
13
की
औसत
से
केवल
39
रन
बनाए
हैं
जबकि
उनका
स्ट्राइक
रेट
87
का
रहा
है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड क्रिकेट के 'बेदखल' लीजेंड ट्रेंट बोल्ट के नेशनल टीम के लिए 'सपने'ये
भी
पढ़ें-
न्यूजीलैंड
क्रिकेट
के
‘बेदखल’
लीजेंड
ट्रेंट
बोल्ट
के
नेशनल
टीम
के
लिए
‘सपने’

आरसीबी
की
टीम
इस
समय
अंक
तालिका
में
10
मुकाबलों
में
5
जीत
5
हार
के
साथ
10
अंक
हासिल
करते
हुए,
एक
खराब
रन
रेट
के
चलते
छठे
स्थान
पर
मौजूद
है।
मुंबई
इंडियंस
की
स्थिति
आरसीबी
से
भी
बुरी
है
और
दोनों
ही
टीम
को
आज
के
मैच
में
जीत
की
सख्त
जरूरत
है।
इस
मैच
में
हारने
वाली
टीम
के
लिए
दिक्कतें
निश्चित
तौर
पर
बहुत
ही
ज्यादा
बढ़ने
वाली
है।


रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(प्लेइंग
इलेवन):

विराट
कोहली,
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
अनुज
रावत,
ग्लेन
मैक्सवेल,
महिपाल
लोमरोर,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
वानिंदु
हसरंगा,
हर्षल
पटेल,
विजयकुमार
वैशाक,
मोहम्मद
सिराज,
जोश
हेजलवुड


मुंबई
इंडियंस
(प्लेइंग
इलेवन):

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
कैमरन
ग्रीन,
सूर्यकुमार
यादव,
टिम
डेविड,
नेहल
वढेरा,
क्रिस
जॉर्डन,
पीयूष
चावला,
आकाश
मधवाल,
कुमार
कार्तिकेय,
जेसन
बेहरेनडोर्फ

English summary

IPL 2023 MI vs RCB: Royal Challengers Bangalore number 3 disaster in last seven games of this season


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!