मध्यप्रदेश
Boy and girl consumed poison in hotel | होटल में युवक-युवती ने खाया जहर: युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर; चार बजे पहुंचे होटल, छह बजे खा लिया जहर – Jabalpur News

जबलपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर की आराध्या होटल के एक कमरे में ठहरे युवक-युवती ने जहर खा लिया। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर मदन महल पुलिस पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक को इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था, जबकि युवती मृत कमरे में पड़ी हुई थी। युवत-युवती मंगलवार की शाम करीब चार बजे होटल पहुंचे थे, और रात भर के लिए कमरा किराए से लिया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मदन मदल थाना पुलिस पहुंची ।
युवक जबलपुर का तो युवती दमोह की रहने वाली
Source link