एनएसयूआई ने महाराजा कॉलेज के विलय को बताया सरकार का अन्याय, किया हंगामा और सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। छतरपुर के शासकीय महाराजा महाविद्यालय का यूनिवर्सिटी में विलय किए जाने के बाद से ही विरोध हो रहा है। अब कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने बुधवार को सड़क उतरकर रैली निकालते हुए ज्ञापन सौंपा और इस फैसले को वापस लेने की मांग की।
एनएसयूआई के जिला महासचिव विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र महाराज कॉलेज में एकत्रित हुए और इसके बाद इन छात्रों ने रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सरकार छतरपुर का अटका पड़ा नवीन विश्वविद्यालय बजट देकर बनवाए न कि महाराजा कॉलेज के अस्तित्व को खत्म कर उसे विश्वविद्यालय का नाम दे। छात्रों ने कहा कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो छात्र वृहद आंदोलन छेड़ेंगे। इस मौके पर सुमित चौरसिया, अश्विनी मिश्रा, मंगलदीप कुशवाह, जीतेन्द्र पटेल, संदीप पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस आज उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपेगी ज्ञापन
महाराजा कॉलेज के यूनिवर्सिटी में विलय किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भी खुलकर विरोध में आयी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल ने कहा कि गुरूवार को बड़ामलहरा में शासकीय कार्यक्रम में आ रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल ज्ञापन सौंपकर मांग करेगा कि वे इस निर्णय को तत्काल वापस लें। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता छतरपुर में एकत्रित होकर बड़ामलहरा पहुंचेंगे।