CM reached JAH to meet the injured soldiers | घायल जवानों से मिलने JAH पहुंचे सीएम: बोले-घायल जवान अब खतरे से बाहर, मैंने उनका हालचाल जाना है – Gwalior News

ग्वालियर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हादसे में घायल जवान का हाल चाल जानते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव
- दतिया के भांडेर रोड पर हुआ था हादसा
रविवार को दतिया के भांडेर रोड पर चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे BSF-SAF जवानों से भरी बस पलटने से हुए हादसे में 31 जवान घायल हुए हैं। इनमें से कुछ घायल जवानों को ग्वालियर के जेएएच में भर्ती कराया गया है। जब रोड शो के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव को सड़क हादसे का पता लगा तो वह रात 11 बजे जेएएच पहुंच गए। सीएम ने घायल जवानों व उनके परिजन से मुलाकात कर हाल चाल जाना है। साथ ही डॉक्टरों से जवानों के स्टेटस रिपोर्ट देखी है। जवानों से मिलने के बाद बाहर आने के बााद मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। हादसा दुखद है पर मैं और भाजपा सरकार उन के साथ है। हर संभव मदद व इलाज कराया जाएगा। इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

दूसरे घायल जवान से स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ करते हुए
दतिया के पास भांडेर रोड पर रविवार को चुनाव ड्यूटी कर लौट
Source link