Thieves stole jewelry worth 1.5 lakhs in Bhind | भिंड में चोरों ने चुराए डेढ़ लाख के जेवर: रात में बिजली गुल होते ही परिवार पहुंचा छत पर, चोरों ने कमरे का ताला तोड़ा – Bhind News

भिंड के देहात थाना क्षेत्र में एक घर का बिजली जाते ही परिवार के सदस्य रात में सोने के लिए छत पर पहुंच गए इस बात का फायदा उठाते हुए चोर घर के अंदर घुसे और ताला तोड़कर अलमारी में रखी सोने चांदी के जेवर चुरा ले गये।
.
यह घटना बीते 19 जून की बताई जा रही है। देहात थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देहात थाना पुलिस के मुताबिक शहर के नजदीक डबुआ मोड पर रामवीर सिंह कुशवाहा ने खेतों में मकान बनाया हुआ है। इसी मकान में वह परिवार के साथ लंबे समय से रह रहा है। बीते 19 जून की रात में घर की बिजली अचानक बंद हो गई। परिवार के सदस्य गर्मी से बचने के लिए रात के समय सोने के लिए छत पर चले गए। इस बात की भनक चोरों को लग गई।
वे, दूसरे रास्ते से घर के अंदर प्रवेश कर गए और अलमारी में रखे जेवर उठा ले गए। चोरों ने घर की नीचे की मंजिल में कमरे के ताले तोड़े और अलमारी का ताला तोड़कर नगदी 50,000 सोने चांदी के जेवर समेत अन्य सामान चुरा ले गए। जब परिवार के सदस्य सुबह के समय छत से नीचे आए तो उन्होंने चोरी की घटना को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूरे मामले में पड़ताल शुरू कर दी।
Source link