मध्यप्रदेश
Event organized on the festival of Mahashivratri in Indore | इंदौर में महाशिवरात्रि के पर्व पर हुआ आयोजन: पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित 51 हजार रुद्राक्ष का किया वितरण – Indore News

मुकेश मेहरडे.इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में महाशिवरात्रि पर्व पर अनूठा धार्मिक आयोजन हुआ। ये आयोजन प्राचीन शिव मंदिर, सिरपुर पर किया गया। पं.प्रशांत(रानू) अग्निहोत्री द्वारा पं. प्रदीप मिश्रा के यहां से 51 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष विशेष पूजा-अर्चना कर इंदौर लाए गए। शिव मंदिर सिरपुर पर इस अवसर पर सुबह से भक्तों के दर्शन के लिए आने के सिलसिला शुरू हो गया था। आयोजन के दौरान प्रसादी वितरण भी किया गया।

आयोजन के दौरान रुद्राक्ष का वितरण करते हुए।
शाम को महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें
Source link