Multibagger Stock-उथल-पुथल के बीच 5 दिन में 38 फीसदी चढ़ा यह शेयर, 2 महीने में ही पैसे हुए पांच गुना

हाइलाइट्स
गुरुवार को इरेडा शेयर में अपर सर्किट लगा.
लिस्टिंग के बाद से ही इसमें तूफानी तेजी है.
एक महीने में 66 फीसदी की तेजी आई है.
नई दिल्ली. सरकारी कंपनी, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का शेयर लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त फॉर्म में है. कंपनी का शेयर नित नए रिकॉर्ड बना रहा है. आखिरी कारोबारी सत्र यानी 25 जनवरी को भी इरेडा के शेयर ने अपना नया लाइफ टाइम हाई 169.80 रुपये बनाया. शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में जारी उथल-पुथल का असर भी इस शेयर पर नहीं हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर 38 फीसदी चढ़ चुका है.
इरेडा के एक शेयर ने गुरुवार के कारोबार में 4.98 फीसदी की छलांग लगाई और 169.80 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह इरेडा के शेयर का नया लाइफटाइम हाई लेवल है. कल के कारोबार में यह शानदार तेजी के साथ 167 रुपये पर खुला था. कुछ ही देर में इसके ऊपर अपर सर्किट लग गया था और यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 169.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
क्यों उछला शेयर?
पिछले कुछ समय से सरकारी शेयरों में आ रही रैली से जिन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, उनमें इरेडा भी शामिल है. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना शुरू करने की घोषणा की है. जानकारों का मानना है कि इस घोषणा का का लाभ इरेडा शेयरों को हो रहा है.
50 रुपये से पहुंचा 169.80 पर
इरेडा का शेयर 29 नवंबर, 2023 को 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह शेयर लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी लिए हुए है. पिछले एक महीने में ही इस शेयर में 66.55 फीसदी की तेजी आई है. जनवरी 2024 में इरेडा शेयर 62.26 फीसदी उछल चुका है. पिछले साल नवंबर में ही इरेडा का आईपीओ आया था. आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर था.
दो महीने में पैसे कर दिए पांच गुना
इरेडा आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 32 रुपये के हिसाब से देखें तो आईपीओ के बाद से अब तक यह शेयर 430 फीसदी रिटर्न दे चुका है. दूसरे शब्दों में कहें तो इसने दो महीने में ही निवेशकों को 5 गुने से ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर इसके आईपीओ में कोई एक लाख रुपये लगाता तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 5 लाख 30 हजार रुपये हो गई होती.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 17:31 IST
Source link