The police station in-charge was blamed for the March 1 incident. | 1 मार्च की घटना को लेकर थाना-प्रभारी पर गिरी गाज: बजरंग दल कार्यकर्ता को पीटने के मामले में रातीबड़ TI को हटाया – Bhopal News

भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के रातीबड़ थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त ने हटा दिया। टीआई पर यह कार्रवाई बीते दिनों बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में की गई है। उल्लेखनीय बजरंग दल कार्यकर्ता राती बड़ थाने एक सड़क हादसे के मामले में बीते दिनों टीआई से मुलाकात करने गए थे। यहां टीआई और उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रातीबड़ थाने के बाहर पूरी रात धरना दिया था। साथ ही थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव के निलंबन की मांग की थी। इस पर पुलिस आयुक्त ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जांच के बाद मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

यह थी शिकायत।
यह थी शिकायत बजरंग दल पदाधिकारी नीरज प्रजापति का आरोप था कि
Source link