स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs LSG: विराट कोहली ने सुनील शेट्टी की ख्वाहिशों पर फेरा पानी, चौके-छक्कों की बारिश कर जड़ा अर्धशतक | IPL 2023 Virat Kohli has scored fifty against all existing teams in IPL history

Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants virat Kohli: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का एक और अर्धशतक जड़ा।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Virat Kohli


RCB
vs
LSG,
15th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
विराट
कोहली
ने
लखनऊ
के
खिलाफ
टीम
को
धमाकेदार
शुरुआत
दी।
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
उतरी
आरसीबी
ने
लखनऊ
के
खिलाफ
पावरप्ले
में
ही
बिना
कोई
खाता
खोले
56
रन
बना
लिए
थे।
कोहली
ने
इस
दौरान
मार्क
वुड
की
गेंदों
पर
भी
चौके-छक्कों
की
बारिश
की।

RCB vs LSG: लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवनRCB
vs
LSG:
लखनऊ
ने
बैंगलोर
के
खिलाफ
जीता
टॉस,
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला,
जानें
प्लेइंग
इलेवन


विराट
कोहली
ने
जड़ा
अर्धशतक

विराट
कोहली
और
फाफ
डुप्लेसिस
ने
इस
मुकाबले
में
पहले
विकेट
के
लिए
96
रनों
की
साझेदारी
निभाई।
इस
सलामी
जोड़ी
ने
मुंबई
के
खिलाफ
148
रनों
की
साझेदारी
निभाई
थी।
मुंबई
के
खिलाफ
कोहली
ने
49
गेंदों
में
नाबाद
82
रनों
की
पारी
खेली
थी।
एक
बार
फिर
इन
दोनों
की
जोड़ी
ने
विस्फोटक
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
विराट
कोहली
ने
महज
35
गेंदों
में
इस
सीजन
का
अपना
दूसरा
अर्धशतक
शतक
पूरा
किया।
कोहली
43
गेंदों
में
61
रन
बनाकर
आउट
हुए।
अमित
मिश्रा
ने
विराट
को
आउट
करने
का
काम
किया।


सोशल
मीडिया
पर
ट्रेंड
हुए
कोहली

आईपीएल
में
अपना
46वां
अर्धशतक
पूरा
करने
वाले
विराट
कोहली
अपनी
इस
पारी
के
साथ
ही
सोशल
मीडिया
पर
ट्रेंड
करने
लगे।
फैंस
लगातार
विराट
कोहली
को
लेकर
अपनी
प्रतिक्रियाएं
शेयर
कर
रहे
हैं।
एक
फैन
ने
कोहली
की
तस्वीर
शेयर
करते
हुए
लिखा,
विराट
भैया
कौन
सा
मंदिर
गए
थे।
वहीं
एक
फैन
ने
लिखा
कि
कोहली
आज
लखनऊ
के
खिलाफ
आईपीएल
की
सबसे
बड़ी
पारी
खेलेंगे।
कोहली
के
अलावा
फाफ
डुप्लेसिस
ने
भी
बल्ले
से
अपना
काम
शानदार
अंदाज
में
किया।


सुनील
शेट्टी
ने
जताई
ये
इच्छा

बॉलीवुड
एक्टर
और
केएल
राहुल
के
ससुर
सुनील
शेट्टी
ने
मैच
शुरू
होने
से
पहले
विराट
कोहली
को
लेकर
बड़ी
इच्छा
जाहिर
की
थी।
सुनील
शेट्टी
ने
कहा
था
कि
वो
चाहते
हैं
कि
विराट
कोहली
आज
सेंचुरी
लगाए,
लेकिन
मैच
लखनऊ
की
टीम
जीतने
में
कामयाब
हो।
सुनील
शेट्टी
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
चैनल
पर
मैच
को
लेकर
ऐसी
प्रीडिक्शन
दी
है।
शेट्टी
के
इस
बयान
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
लगातार
अपना
रिएक्शन
दे
रहे
हैं।
वहीं
कुछ
फैंस
केएल
राहुल
को
ट्रोल
भी
कर
रहे
हैं।


आईपीएल
में
सभी
मौजूदा
टीमों
के
खिलाफ
विराट
कोहली
का
सर्वोच्च
स्कोर:

सीएसके

90*
डीसी

99
जीटी

73
केकेआर

100
एमआई

92*
पीबीकेएस

113
आरआर

72*
एसआरएच

93*
एलएसजी

61

Recommended
Video

Rinku
Singh
के
5
छक्के
का
Video
Viral,
लोग
बोले
मिल
गया
नया
सूर्यकुमार
|
IPL
2023
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Virat Kohli has scored fifty against all existing teams in IPL history




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!