मध्यप्रदेश
Jabalpur police arrested the thugs | जबलपुर पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार: असली नोट थमाकर दिया करते थे नकली नोट, साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट जब्त, दो गिरफ्तार – Jabalpur News

जबलपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज का गिरोह का खुलासा किया है जो कि असली रुपए लेकर नकली नोट थमा दिया करते थे। लार्डगंज थाना पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि नकली नोट देकर असली रुपए देने का वादा किया करते थे। दरअसल यादव कालोनी पुलिस चौकी को अमित बर्मन ने बताया कि 1 मार्च को जब वह अपनी दुकान में था, उसी दौरान दो लोग आए और कहा कि हम लोग पल भर में काले रंग के कागज को असली नोट में बदल सकते है। दोनों ही युवकों ने अमित को एक कागज मे डेमो भी बताया और कागज को नोट में बदल दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े सात लाख रूपए के नकली नोट जब्त किए है।
Source link