मध्यप्रदेश

Congress protests against the controversial statement of Minister Prahlad Patel | मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर कांग्रेस का विरोध: कांग्रेस कल करेगी पुतला दहन; 8 को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा – Vidisha News


मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत ₹3000 की मांग कर रही महिलाओं को भिखारी कहा था। इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने वि

.

शैलेंद्र पटेल ने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए नेताओं से मिलने वाली जनता भिखारी नहीं है। यही जनता है जिसने उन्हें मंत्री बनाया है।

‘लोकतंत्र में जनता को जनार्दन का दर्जा’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को जनार्दन का दर्जा दिया जाता है। मंत्री का कहना था कि लोग थोक में मांग पत्र लेकर आते हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह सरकार की विफलता है। अगर शासन जनता का काम समय पर कर दे, तो उन्हें मांग पत्र लेकर आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

कल ब्लॉक स्तर पुतला दहन करने की घोषणा

लाड़ली बहना योजना में सरकार ने 3 हजार रुपए देने का वादा किया था। पहले 1 हजार दिए गए और अब 1250 रुपए दे रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव के समय मतदाताओं को सिर-माथे पर रखने वाले नेता अब उन्हें भिखारी बता रहे हैं। कांग्रेस ने घोषणा की है कि कल ब्लॉक स्तर पर मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और 8 तारीख को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा।

कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, रणधीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!