मध्यप्रदेश
Thieves targeted hardware shop | हार्डवेयर दुकान को चोरों ने बनाया निशाना: लगभग 5 लाख रुपए का सामान चोरी, सीसीटीवी तोड़कर डीवीआर साथ ले गए बदमाश – Dewas News

देवास3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवास में उज्जैन रोड पर एक हार्डवेयर दुकान पर चोरी हो गई। संचालक जब सुबह दुकान पहुंचे तो चोरी बारे में पता चला। उसके बाद संचालक ने पुलिस को सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो दुकान से महंगी कंपनियों का सामान गायब था। संचालक के अनुसार चोर दुकान से करीब 5 लाख रुपए से अधिक का सामान चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार चोरों ने अमर इंटरप्राइजेज पर चोरी की।
Source link