Mother and son shot in Jaura of Morena | मुरैना में जमीनी विवाद में मां-बेटे पर फायरिंग: जौरा में बड़े बेटे के साले ने मारी गोली; ग्वालियर अस्पताल में हुआ ऑपरेशन – Morena News

मुरैना के जौरा कस्बे में शुक्रवार रात एक मकान में हिस्से के विवाद को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने मां-बेटे को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे आजाद नगर, दुर्गापुरी कॉलोनी निवासी लीलावती पत्नी जगदीश जाटव और उनका बेटा नरेश जाटव अपने घर पर थे। इसी दौरान सबलगढ़ के बेनीपुरा गांव निवासी भीकम जाटव एक अज्ञात साथी के साथ वहां पहुंचा। विवाद के बाद भीकम ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली लीलावती की कनपटी के पास से निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके बेटे नरेश के सिर में लगी।
गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
घायलों को पहले जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह 3 बजे दोनों का ऑपरेशन हो चुका है और वर्तमान में दोनों की हालत स्थिर है।
जौरा की दुर्गापुरी कॉलोनी में यह घटना हुई।
बेटे के साले ने जमीनी विवाद में मारी गोली
लीलावती ने बताया कि उनके बड़े बेटे अनिल जाटव की ससुराल बेनीपुरा में है और वह अपनी पत्नी के साथ वहीं रहता है। आरोपी भीकम जाटव, जो अनिल का साला है, कई बार उनके घर आकर मकान में हिस्सा मांग चुका है। शुक्रवार रात भी वह इसी मांग को लेकर आया था। जब लीलावती ने कहा कि हिस्से की बात अनिल को स्वयं आकर करनी चाहिए, तो भीकम ने गुस्से में गोलियां चला दीं।
जौरा TI उदयभान सिंह यादव ने बताया-

मां-बेटे दोनों का ऑपरेशन आज सुबह 3 बजे हो चुका है। फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं। दूसरे अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। हम दोनों ही आरोपियों को जल्द पकड़ लेंगे।
Source link