Movement for remuneration: Asha Usha Sahayogi workers submitted a memorandum for the resolution of 19 point demands | आशा-उषा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन: पारिश्रमिक के भुगतान समेत 19 सूत्री मांगों के निराकरण की मांग – Mandsaur News

मंदसौर जिले की आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द उनकी मांगों का निराकरण करने की मांग की गई। आशा उषा सहयोगिनी कलेक्टर के नाम सौ
.
पारिश्रमिक के भुगतान के साथ ही संगठन की आशा उषा कार्यकर्ताओं की अन्य मांगे है जिनके निराकरण की मांग संगठन ने की है। कार्यकर्ताओं ने नए सॉफ्टवेयर बनाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान सम्बन्धी सभी समस्याओं का समाधान करने को कहा है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आशा एवं पर्यवेक्षकों के प्रोत्साहन राशि एवं बकाया राशियों का भुगतान तत्काल कराया जाए एवं वर्षों से चल रही प्रोत्साहन राशि का अल्प, अधूरा, अनियमित, महीनों विलम्ब से भुगतान एवं आशाओं के प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती आदि गम्भीर समस्याओं का समाधान किया जाए। मांगों का निराकरण नहीं करने पर 15 जून के बाद संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी।
Source link