मध्यप्रदेश

Mp News Actor Amitabh Bachchan Has Deep Relation With Hanuman Temple Of Ujjain – Mp News: उज्जैन के इस हनुमान मंदिर से है ‘बॉलीवुड के महानायक’ का गहरा रिश्ता,हनुमान जयंती पर ट्वीट कर दी बधाई


उज्जैन में हनुमान मंदिर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

देश में कई जगहों पर हनुमान जयंती का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। वैसे तो राम भक्त हनुमान जी के दुनिया मे अगणित श्रद्धालु हैं, जिस कारण देश ही नहीं विश्व भर में इनके प्राचीन मंदिर हैैं। इन्हीं में से एक मंदिर स्थापित है धार्मिक नगरी उज्जैन में। ढाबा रोड स्थित श्री गेबी हनुमान मंदिर में देश भर से जहां देश दुनिया से लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं, वहीं बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन की भी इस मंदिर को लेकर गहरी आस्था है।

ढाबा रोड स्थित श्री गेबी हनुमान की महिमा ऐसी है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इनके अनन्य भक्त हैं। जो कि उनके प्रति अपनी आस्था सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त करते रहते हैं। हनुमान अष्टमी पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर श्री गेबी हनुमान की फोटो डालते हुए लिखा है कि प्रभु श्री के आज के अति सुंदर दर्शन/मनमोहक श्रृंगार के दर्शनों का लाभ आप भी लें। प्रभु श्री की कृपा आप पर सदा बनी रहे, आपको श्री हनुमान अष्टमी की शुभकामनाएं। बताया जाता है कि यह पहला अवसर नहीं है, जब अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर श्री गेबी हनुमान की फोटो अपलोड की है। इसके पहले भी वे कई बार श्री गेबी हनुमान के दर्शनों की पोस्ट डाल चुके हैं।

बच्चन कभी श्री गेबी हनुमान के दरबार में नहीं आए…
श्री गेबी हनुमान मंदिर के पुजारी राजकुमार दास ने बताया, वैसे तो अभिनेता अमिताभ बच्चन कभी श्री गेबी हनुमान के दरबार मे नहीं आए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी आस्था श्री गेबी हनुमान में जरूर है। हमारा संपर्क अभिनेता अमिताभ बच्चन से नहीं है, लेकिन मंदिर में आने वाले यजमान ज्योति नगर उज्जैन निवासी सूर्यकुमार गौड़ जो कि विद्युत मंडल में अधिकारी हैं, उनका संपर्क जरूर अमिताभ बच्चन से है और वही मंदिर में श्री गेबी हनुमान के होने वाले दर्शन के फोटो और वीडियो अभिनेता अमिताभ बच्चन तक पहुंचाते हैं।

साल में तकरीबन 12 बार डालते हैं गेबी हनुमान की पोस्ट…
अभिनेता अमिताभ बच्चन साल में तकरीबन 12 बार श्री गेबी हनुमान की पोस्ट ट्विटर पर अपलोड करते हैं। हनुमान अष्टमी के पूर्व हनुमान जयंती के साथ ही अयोध्या मे मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का अवसर हो या फिर मंदिर में किए गए श्री गेबी हनुमान का अद्भुत श्रंगार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर श्री गेबी हनुमान जी की पोस्ट सतत दिखाई देती है।

धार्मिक नगरी की महिमा है अपरंपार…
धार्मिक नगरी उज्जैन की महिमा अपरंपार है। ऐसा कहा जाता है कि यहां कण-कण में भगवान शिव विराजमान हैं। द्वादश ज्योतिलिंर्गों मे से एक बाबा महाकाल के इस नगरी में विराजमान होने के साथ ही उनके सेनापति भगवान कालभैरव, 51 शक्तिपीठों में से एक मां हरसिद्धि के साथ ही कल-कल प्रवाहित होती मां शिप्रा की महिमा अपरंपार है।

विस्तार

देश में कई जगहों पर हनुमान जयंती का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। वैसे तो राम भक्त हनुमान जी के दुनिया मे अगणित श्रद्धालु हैं, जिस कारण देश ही नहीं विश्व भर में इनके प्राचीन मंदिर हैैं। इन्हीं में से एक मंदिर स्थापित है धार्मिक नगरी उज्जैन में। ढाबा रोड स्थित श्री गेबी हनुमान मंदिर में देश भर से जहां देश दुनिया से लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं, वहीं बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन की भी इस मंदिर को लेकर गहरी आस्था है।

ढाबा रोड स्थित श्री गेबी हनुमान की महिमा ऐसी है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इनके अनन्य भक्त हैं। जो कि उनके प्रति अपनी आस्था सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त करते रहते हैं। हनुमान अष्टमी पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर श्री गेबी हनुमान की फोटो डालते हुए लिखा है कि प्रभु श्री के आज के अति सुंदर दर्शन/मनमोहक श्रृंगार के दर्शनों का लाभ आप भी लें। प्रभु श्री की कृपा आप पर सदा बनी रहे, आपको श्री हनुमान अष्टमी की शुभकामनाएं। बताया जाता है कि यह पहला अवसर नहीं है, जब अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर श्री गेबी हनुमान की फोटो अपलोड की है। इसके पहले भी वे कई बार श्री गेबी हनुमान के दर्शनों की पोस्ट डाल चुके हैं।

बच्चन कभी श्री गेबी हनुमान के दरबार में नहीं आए…

श्री गेबी हनुमान मंदिर के पुजारी राजकुमार दास ने बताया, वैसे तो अभिनेता अमिताभ बच्चन कभी श्री गेबी हनुमान के दरबार मे नहीं आए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी आस्था श्री गेबी हनुमान में जरूर है। हमारा संपर्क अभिनेता अमिताभ बच्चन से नहीं है, लेकिन मंदिर में आने वाले यजमान ज्योति नगर उज्जैन निवासी सूर्यकुमार गौड़ जो कि विद्युत मंडल में अधिकारी हैं, उनका संपर्क जरूर अमिताभ बच्चन से है और वही मंदिर में श्री गेबी हनुमान के होने वाले दर्शन के फोटो और वीडियो अभिनेता अमिताभ बच्चन तक पहुंचाते हैं।

साल में तकरीबन 12 बार डालते हैं गेबी हनुमान की पोस्ट…

अभिनेता अमिताभ बच्चन साल में तकरीबन 12 बार श्री गेबी हनुमान की पोस्ट ट्विटर पर अपलोड करते हैं। हनुमान अष्टमी के पूर्व हनुमान जयंती के साथ ही अयोध्या मे मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का अवसर हो या फिर मंदिर में किए गए श्री गेबी हनुमान का अद्भुत श्रंगार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर श्री गेबी हनुमान जी की पोस्ट सतत दिखाई देती है।

धार्मिक नगरी की महिमा है अपरंपार…

धार्मिक नगरी उज्जैन की महिमा अपरंपार है। ऐसा कहा जाता है कि यहां कण-कण में भगवान शिव विराजमान हैं। द्वादश ज्योतिलिंर्गों मे से एक बाबा महाकाल के इस नगरी में विराजमान होने के साथ ही उनके सेनापति भगवान कालभैरव, 51 शक्तिपीठों में से एक मां हरसिद्धि के साथ ही कल-कल प्रवाहित होती मां शिप्रा की महिमा अपरंपार है।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!