मध्यप्रदेश

Collector Ilaiyaraaja T took the meeting | विमुक्त जाति के लोगों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिये होंगे अनेक कार्य

इंदौर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर जिले में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ तथा विमुक्त जाति के लोगों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिये अनेक कार्य प्राथमिकता के साथ किये जाएंगे। इन वर्ग के लोगों के लिये चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबंध में आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ तथा विमुक्त जाति के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा तथा अपर कलेक्टर रोशन राय भी विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि इन वर्गों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ सहानुभूतिपूर्वक निराकरण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन वर्गों के लिये जारी होने वाले पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र में विमुक्त जाति शब्द का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये।

इससे इन वर्गों के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ मिलने में सुविधा होगी। इसी तरह उन्होंने जानकारी दी कि सांवेर में इन वर्गों के बच्चों के लिये छात्रावास संचालित किया जा रहा है। यह छात्रावास 50 सीट का है। अभी 25 एडमिशन है। उन्होंने आग्रह किया कि पूरी क्षमता के अनुरूप विद्यार्थियों की एडमिशन इस छात्रावास में करायें। साथ ही उन्होंने बेटमा के छात्रावास के उन्नयन के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने इन वर्गों के बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिये जनसहयोग से सहायता देने की बात भी कही। कलेक्टर ने बैठक में आयी समस्याओं का अधिकारियों से चर्चा कर हाथोंहाथ मौके पर निराकरण किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!