Relief from cold, fog in Gwalior | ग्वालियर में ठंड से राहत, कोहरा छाया: रात का पारा 6.1 डिग्री पर आया, धूप ने दिन में दी लोगों को राहत

ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घने कोहरे के बीच सड़क जाता युवक
- – मौसम विभाग ने बताया अगले तीन दिन बाद फिर गिरेगा पारा
ग्वालियर-चंबल अंचल संभाग में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो गया है। गुरुवार- शुक्रवार दरमियानी रात में तापमान 9.5 डिग्री से घटकर 6.1 डिग्री पर पहुंच गया है। गुरुवार को दिन में भी धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत रही है। अचानक मौसम में आए बदलाव और चढ़ते पारा से गलन व हाड़ कंपा देने वाली ठंड से मामूली राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल महिने के आखरी हफ्ते में सिस्टम सक्रिय रहने के कारण ठंड से राहत रहेगी, लेकिन इसके बाद एक बार फिर कड़ाके की सर्दी व बर्फीली हवा का दौर शुरू हो जाएगा। इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में उतार चढ़ाव के चलते ही अस्पतालों में हार्ट अटैक व ब्रेन अटैक के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

अलाव के सहारे ठंड से बचते बुजुर्ग और बच्चे
ग्वालियर-चंबल अंचल के शहर ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना,
Source link