देश/विदेश

COVID 19 has significant impact on liver apart from lungs and heart finds Mumbai civic hospital study

मुंबई. कोविड-19 संक्रमण श्वसन और दूसरे अहम अंगों के अलावा लिवर पर भी गहरा असर डाल सकता है. मुंबई के एक सरकारी अस्पताल बीवाईएल नैयर हॉस्पिटल में हुई स्टडी में यह बात सामने आयी है. यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की स्टडी में पाया गया कि जिन मरीजों पर यह अध्ययन किया गया, उनमें करीब आधे का लिवर डैमज हो गया. शहर में यह अस्पताल कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित मुख्य अस्पतालों में से एक था.

यह अध्ययन हाल में ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ है. इसमें कहा गया है कि जिन मरीजों को इसमें शामिल किया गया, उनमें 46 फीसदी मरीजों को कोरोना वायरस के कारण लिवर से जुड़ी संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

नैयर अस्पताल के डीन एवं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. प्रवीण राठी ने कहा, ‘इस अध्ययन में पाया गया कि फेफड़े और दिल की तरह लिवर पर भी कोविड-19 का बहुत असर पड़ा.’ वहीं अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. संजय चंदनानी ने कहा कि कोविड-19 के बारे में यह जानकारी है कि यह श्वसन, आंतों, हृदय और दूसरे अंगतंत्रों पर असर डालता है, लेकिन लिवर पर असर संबंधी बहुत कम अध्ययन हुए हैं.

बता दें कि भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,83,994 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1,820 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,750 पर स्थिर है. मंत्रालय के अनुसार कोविड संक्रमण की दैनिक दर 0.10 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई है.

Tags: Coroavirus, Covid-19 Crisis


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!