स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final: केएल राहुल या शुभमन गिल? कौन होगा रोहित का जोड़ीदार, दिग्गज ने बताया नाम | Michael Vaughan backs KL Rahul to be picked ahead of Shubman Gill for WTC Final

Michael Vaughan on KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अभी से चर्चाओं का माहौल गर्म है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
WTC Final


WTC
Final
Michael
Vaughan
News:

लंदन
के

ओवल
मैदान
पर
भारत
और
ऑस्‍ट्रेलिया
के
बीच
7-11
जून
2023
तक
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
खेला
जाएगा।
इस
मैच
का
इंतजार
अभी
से
फैंस
बेसब्री
के
साथ
कर
रहे
हैं।
भारतीय
टीम
ने
लगातार
दूसरी
बार
वर्ल्ड
टेस्ट
चेंपियनशिप
के
फाइनल
में
जगह
बनाई
है।


ओपनर
पर
बहस:

इस
फाइनल
मैच
में
भारतीय
टीम
के
ओपनर
बल्लेबाज
कौन
होंगे?
यह
सवाल
हर
किसी
को
परेशान
कर
रहा
है।
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
का
नाम
बतौर
ओपनर
कंफर्म
है,
लेकिन
उनके
जोड़ीदार
को
लेकर
बहस
जोरों
पर
है।
क्रिकेट
के
दिग्गज
लगातार
केएल
राहुल
और
शुभमन
गिल
को
लेकर
अपनी
राय
दे
रहे
हैं।


जानिए
माइकल
वॉन
ने
क्या
कहा:

पूर्व
इंग्लिश
खिलाड़ी
माइकल
वॉन
अक्सर
भारतीय
टीम
को
लेकर
अपनी
प्रतिक्रियाएं
देते
रहते
हैं।
क्रिकबज
के
साथ
बातचीत
करते
हुए
माइकल
वॉन
ने
कहा
कि
केएल
राहुल
स्विंग
हो
रही
बॉल
को
शुभमन
गिल
से
बेहतर
खेलते
हैं।
लिहाजा
रोहित
शर्मा
के
साथ
केएल
राहुल
को
मौका
दिया
जाना
चाहिए।


शुभमन
गिल
से
बेहतर
केएल
राहुल:

शुभमन
गिल
को
लेकर
माइकल
वॉन
ने
कहा
कि
पिच
जब
कोई
हरकत
नहीं
करती,
तब
शुभमन
गिल
बेहतर
बल्लेबाजी
करते
हैं।
लेकिन
जब
गेंद
मूव
करती
है,
तो
वो
अपना
हाथ
गेंद
की
ओर
थोड़ा
ज्यादा
ले
जाते
हैं।
ऐसे
में
इस
तरह
की
परिस्थितियों
के
लिए
केएल
राहुल
बेहतर
विकल्प
हो
सकते
हैं।


गिल
लगातार
बना
रहे
हैं
रन:

वहीं
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
केएल
राहुल
बुरी
तरह
फ्लॉप
रहे
थे।
वहीं
बांग्लादेश
दौरे
पर
भी
वह
बल्ले
से
नाकाम
रहे
थे।
जबकि
शुभमन
गिल
ने
अब
तक
मिलने
वाले
मौकों
का
भरपूर
फायदा
उठाया
है।
गिल
ने
टीम
के
लिए
कई
बेहतरीन
पारियां
खेली
हैं।

IPL 2023: शाहरुख खान की टीम को बड़ा झटका, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ वापस अपने देश लौटा यह दिग्गजIPL
2023:
शाहरुख
खान
की
टीम
को
बड़ा
झटका,
टूर्नामेंट
को
बीच
में
छोड़
वापस
अपने
देश
लौटा
यह
दिग्गज


भारतीय
टीम:

रोहित
शर्मा
(कप्‍तान),
शुभमन
गिल,
चेतेश्‍वर
पुजारा,
विराट
कोहली,
अजिंक्‍य
रहाणे,
केएल
राहुल,
केएस
भरत
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
रवींद्र
जडेजा,
अक्षर
पटेल,
शार्दुल
ठाकुर,
मोहम्‍मद
शमी,
मोहम्‍मद
सिराज,
उमेश
यादव
और
जयदेव
उनादकट।


ऑस्‍ट्रेलिया
की
टीम:

पैट
कमिंस
(कप्‍तान),
स्‍कॉट
बोलैंड,
एलेक्‍स
कैरी,
कैमरन
ग्रीन,
मार्कस
हैरिस,
जोश
हेजलवुड,
ट्रेविस
हेड,
जोश
इंग्लिस,
उस्‍मान
ख्‍वाजा,
मार्नस
लाबुशेन,
नाथन
लियोन,
मिचेल
मार्श,
टॉड
मर्फी,
मैथ्‍यू
रेनशॉ,
स्‍टीव
स्मिथ,
मिचेल
स्‍टार्क
और
डेविड
वॉर्नर।

Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
को
मैदान
पर
दो
बार
आया
गुस्सा,
‘कैप्टन
कूल’
ने
खोया
आपा
!
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Michael Vaughan backs KL Rahul to be picked ahead of Shubman Gill for WTC Final


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!