Purnia Bihar Mother wanted her daughter to become an officer but she became an entrepreneur – News18 हिंदी

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले की महिलाएं भी अब देश ही नहीं विदेशों में भी नाम कमा रही है. कई क्षेत्रों में यहां की महिलाओं ने बेहतर काम कर अच्छा मुकाम हासिल किया है. इसी में एक नाम है पूजा भट्ट का. जो पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग करने के बाद बाहर काम करने की बजाय खुद का स्टार्टअप पूर्णिया में आकर शुरू किया. यह महिला परिधान के साथ, यूनिफॉर्म, मास्क के साथ कई अन्य चीजें बनती है. कई लोगों को रोजगार देकर सालाना 60 लाख टर्नओवर भी करती है.
पूजा ने बताया कि उनकी माता चाहती थी कि बेटी किसी सरकारी पद पर रहे, लेकिन अपनी पसंद और हॉबी को टेक्सटाइल में ही बनाए रखा. फिर पूर्णिया के ग्रामीण क्षेत्र में टेक्सटाइल की कंपनी खोलकर अपना करियर शुरू किया. पूजा भट्ट की पहचान अब सफल उद्यमी में है. अब वह किसी पहचान की मोहताज नहीं रही. पूजा भट्ट कहती है कि उन्हें शुरुआती दौर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनर की पढ़ाई कर वापस अपने घर पूर्णिया आ गई. पूर्णिया आने के बाद उनका टेक्सटाइल में जाने का सपना था, उसे साकार करने में लग गई और वह टेक्सटाइल उद्योग स्थापित करने में के लिए अलग-अलग प्रयास करने लगी.
यह भी पढ़ें- HIV Symptoms: सैलून से भी लग सकती है ये खतरनाक बीमारी, ऐसे होती है शुरुआत, जानें डॉक्टर से..
इस योजना का लाभ लेकर बनी उद्यमी
पूजा ने कहा कि पढ़ाई के बाद PMEGP योजना से 17 लाख का लोन लिया. पूर्णिया के काझा गणेशपुर में साल 2017 में पूजा टेक्सटाइल (Puja Textile) नाम से स्टार्टअप की शुरुआत की. स्टार्टअप में होटल, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, सिक्योरिटी गार्ड, सहित तमाम अलग-अलग जगह के यूनिफॉर्म बनाने का काम किया जाता है. यूनिफॉर्म को बिहार, बंगाल, भूटान सहित कई जगहों पर भेजे जाते हैं. ऑर्डर मुताबिक उनके इस स्टार्टअप शॉप पर यह ड्रेस डिजाइन तैयार किया जाता है.
इच्छुक महिलाएं यहां करें संपर्क
पूजा भट्ट कहती हैं कि अभी उन्होंने 15-20 लोगों को रोजगार दिया है. जिसमें 10 से अधिक महिलाएं और पुरुष काम कर रहे हैं. कोई भी महिला इस क्षेत्र में आकर सीखना चाहती हैं और आत्मनिर्भर होकर वह खुद प्रतिभावान बनना चाहती हैं, तो पूजा टेक्सटाइल शॉप पर पहुंचकर किसी भी तरह की जानकारी ले सकती है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 14:35 IST
Source link