एक साल में पैसा किया डबल, अब मिला 170 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बनने को तैयार है यह रेलवे शेयर

हाइलाइट्स
एंबर के साथ मिलकर कंपनी ने बनाया है एसपीवी.
रक्षा मंत्रालय से कंपनी को अब ऑर्डर मिला है.
इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ सकता है.
Stocks To Buy: एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले रेलवे स्टॉक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Share) में आगे जोरदार तेजी आने की उम्मीद है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 250 विशेष वैगनों के निर्माण और आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 170 करोड़ रुपये है. कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 12 महीने बाद शुरू होगा और 36 महीने में पूरा होगा. रक्षा मंत्रालय से मिले इस ऑर्डर के बाद टीटागढ़ रेल के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को 0.53 फीसदी बढ़कर 953.70 रुपये (Titagarh Rail Share Price) पर बंद हुए.
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 91.3 फीसदी बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था. इसी तरह तीसरी तिमाही में शुद्ध राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया. यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- ₹1000 से कर सकते हैं निवेश शुरू, मैच्योरिटी पर पैसा डबल, है ना कमाल की स्कीम
एंबर ग्रुप के साथ भी किया समझौता
पिछले महीने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने कंपनी ने रेलवे कंपोनेंट और सब सिस्टम बिजनेस में उतरने के लिए दिल्ली के एम्बर ग्रुप के साथ हाथ मिलाया था. कंपोनेंट और सब सिस्टम बिजनेस के लिए दोनों कंपनियों ने एक स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाया है. इसका उद्देश्य भारत और यूरोपीय मार्केट में कंपनी की उपस्थिति को बढाना है.
सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी का कहना है कि यह सांझेदारी यूरोप में नए अवसर पैदा करने के लिए बनाया गया है. भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) में सब सिस्टम और ट्रेन इंटीरियर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
सालभर में पैसा डबल
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. साल भर पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 104 फीसदी का उछाल आया है और यह 477 रुपये से उछलकर एनएसई पर 953.70 रुपये पर जा पहुंचा है.
पिछले छह महीनों में इस शेयर ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर करीब 10 फीसदी गिरा है. कंपनी का मार्केट कैप 12,881 करोड़ रुपये है. इस रेलवे स्टॉक का 52-वीक लो 432.90 रुपये और 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,248.90 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 13:43 IST
Source link