दो लाख रुपये से बेसमेंट में शुरू की कंपनी, खुद की होम डिलीवरी, 13 साल बाद टर्नओवर 135 करोड़ सालाना

नई दिल्ली. आपने फिल्मों में 3 दोस्तों को लेकर कई कहानियां देखी होंगी, जिसमें तीनों मिलकर कुछ बड़ा करते हैं. लेकिन, हम आपको ऐसे 3 साथियों की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं जिन्होंने मिलकर करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी. दिल्ली में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करके निकले 3 दोस्तों ने पहले तो कुछ साल नौकरी की, लेकिन मन नहीं लगा तो अपना काम शुरू करने की ठानी. 2 लाख की मामूली पूंजी लगाकर उन्होंने एक बेसमेंट से बेकिंगो कंपनी शुरू की. फ्रेश केक बनाने और डिलीवर करने वाली इस कंपनी का पहले साल का टर्नओवर 10 लाख रुपये रहा. इसके बाद फ्लावर ओरा नाम से एक और कंपनी की नींव रखी. अब 13 साल बाद स्टार्टअप फ्लावर ओरा का टर्नओवर 60 करोड़ तो बेकिंगो का 75 करोड़ रुपये पहुंच गया है. दोनों कंपनियों में करीब 650 लोग काम करते हैं और यह 35 शहरों में अपनी सर्विस दे रही है.
हिमांशु चावला, शैरी सहगल और सुमन पात्रा आईआईटी या आईआईएम में नहीं पढ़े हैं. इन तीनों ने ही दिल्ली नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की. साल 2006 में पढ़ाई पूरी करने के बाद तीनों ने कुछ वर्षों तक नौकरी भी की. लेकिन, साल 2010 आते-आते तीनों ही दोस्त नौकरी से आजिज आ गए और खुद का काम शुरू करने का प्लान बनाया.
बेसमेंट से शुरू किया काम
2010 में तीनों ने फ्लावर ओरा नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया. इस स्टार्टअप को उन्होंने गुरुग्राम की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में शुरू किया. तीनों ने मिलकर दो लाख रुपये लगाए. यह कंपनी ऑनलाइन फूल, केक और पर्सनलाइज्ड गिफ्टिंग का काम करती थी. कंपनी में केवल एक कर्मचारी था जो कस्टमर सर्विस के साथ ही ऑपरेशन और डिलीवरी का काम देखता था. पहले साल कंपनी का बिजनेस 10 लाख रुपये रहा. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया.
ऐसे शुरू हुई बेकिंगो
फूल और केक की डिलीवरी करते हुए ही तीनों दोस्तों को पता चला कि देश में एक ऑर्गेनाइज्ड बेकरी बिजनेस की सख्त जरूरत है. अगर कोई फ्रेश बेकरी प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करे तो अच्छी कमाई की जा सकती है. इसी मांग को भुनाने के लिए हिमांशु चावला, शैरी सहगल और सुमन पात्रा ने साल 2016 में बेकिंगो की नींव रखी. शहरों में चलने वाली बेकरी 5-10 प्रकार के केक ही बनाती है जबकि बेकिंगो के पास केक की 500 वेरायटीज हैं. बेकिंगो की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी केक ऑर्डर करने के दो घंटे के भीतर देश के किसी शहर में इसकी सप्लाई करने में सक्षम है.
बेकिंगो का टर्नओवर 75 करोड़ पार
7 साल में ही बेकिंगो ने खूब तरक्की की है. कंपनी का टर्नओवर अब 75 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. बेकिंगो कुछ सौ रुपये से लेकर हजारों रुपये तक के केक बनाती है. बेकिंगो से ग्राहक आम केक के अलावा स्पेशल और डिजाइनर केक भी मंगवा सकते हैं. बेकिंगो का 30% प्रोडक्ट ऑनलाइन बिकता है. वहीं 70 परसेंट प्रोडक्ट स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी पोर्टल द्वारा बिकते हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Inspiring story, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : September 5, 2023, 16:53 IST
Source link