जमीन पर पड़ी थी युवती की लाश, घेरकर खड़ी रही पुलिस, तभी अफसर का आया फोन, और… जानिए क्या है मामला

हाइलाइट्स
चार घंटे आमने-सामने रही सिधवलिया और महम्मदपुर थाने की पुलिस.
युवती की दूसरी जगह से लाकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस.
गोपालगंज. गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव के समीप एनएच 27 किनारे पुल के पास शुक्रवार को युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दूसरी जगह से युवती की हत्या कर फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही. खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी. लेकिन, इस खबर के साथ बड़ी खबर यह कि दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और कई घंटों तक युवती की लाश सामने ही पड़ी रही.
दरअसल, गोपालगंज में हुई इस वारदात के बाद दो थाने सिधवलिया और महम्मदपुर थाने की पुलिस चार घंटे तक यह तय ही नहीं कर पाई कि यह किस थाने के अंतर्गत आता है. दोनों थानों की पलिस इस जद्दोजहद में उलझी रही. ग्रामीणों के आक्रोश और वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद सिधवलिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा.
गांववालों की जुट गई भीड़
बताया जाता है कि शुक्रवार को ढेहा सुपौली गांव के समीप किसानों ने पुल के नीचे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. सिधवलिया थाने की पुलिस पहुंची और सीमा महम्मदपुर थाना क्षेत्र में होने की बात कहते हुए महम्मदपुर पुलिस को खबर दी. महम्मदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनासथल का अवलोकन करने के बाद सीमा क्षेत्र सिधवलिया पुलिस का बताकर चली गयी. मामला बढ़ते देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
गोपालगंज एसपी ने किया दावा
ग्रामीणों ने दोनों थाने की पुलिस पर चार घंटे तक शव बरामद नहीं करने का आरोप लगाकर पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी. पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर सिधवलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस इस मामले में हत्या का केस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कर जांच करने की बात कही. वहीं, इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का जांच कर खुलासा करेगी.
.
Tags: Bihar crime news, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 21:15 IST
Source link