Water supply will increase in Dhar city | धार शहर में बढ़ेगी पानी की सप्लाई: 14 एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट और 6 नई टंकियां बनेगी; अप्रैल में शुरू होगा काम – Dhar News

धार नगर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए नपा ने जलापूर्ति क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अमृत 2.0 योजना के तहत 14 एमएलडी क्षमता का नया फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा। नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एग्रीमेंट कर लिया है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से
.
वर्तमान में नगर में 9 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट कार्यरत है। नए प्लांट के बनने के बाद शहर में पानी फिल्टर करने की कुल क्षमता बढ़कर 23 एमएलडी हो जाएगी। नया प्लांट वर्तमान फिल्टर प्लांट के पास की चिह्नित भूमि पर बनेगा।
6 नई पेयजल टंकियां बनेगी
योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 6 नई पेयजल टंकियां भी बनाई जाएंगी। चारों दिशाओं में बढ़ते शहर को देखते हुए इन टंकियों के माध्यम से जल वितरण किया जाएगा। कुछ क्षेत्रों में पेयजल लाइन बिछाने का काम धीमी गति से चल रहा है।
जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने का काम भी विभिन्न कारणों से प्रभावित है। वर्तमान में शहर की जल आपूर्ति सीतापाट, नयापुरा और दिलावरा तालाब से की जा रही है। नटनागरा का पानी भी उपयोग में लिया जाता है। नयापुरा तालाब के विस्तार का काम डेढ़ वर्ष से अटका है। विद्युत मंडल की हाई टेंशन लाइन शिफ्टिंग के लिए फंड की कमी इसका मुख्य कारण है।
छूटे हुए क्षेत्रों में बिछाएंगे पेयजल लाइन
शहर के मास्टर प्लान में निवेश क्षेत्र बढ़ाकर 29 गांवों को शामिल किया गया है। 2050 की आबादी को ध्यान में रखते हुए अमृत 2.0 योजना में काम हो रहा है। नगर पालिका के सीएमओ विकास डावर ने बताया कि छूटे हुए क्षेत्रों में जल्द ही पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।
Source link