ICC World Cup: पाकिस्तान की बेइज्जती! ना चाहते हुए भी यहां खेलने को होंगे मजबूर, जानें पूरा शेड्यूल | ICC World Cup 2023 Insult to Pakistan! Will be forced to play without wanting, know the schedule

Cricket
oi-Naveen Sharma
ICC
World
Cup,
Pakistan
Schedule:
बीसीसीआई
और
आईसीसी
ने
मंगलवार
को
इंतजार
समाप्त
करते
हुए
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
का
शेड्यूल
घोषित
कर
दिया।
टूर्नामेंट
में
पहला
मुकाबला
इंग्लैंड
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
खेला
जाएगा।
यह
मैच
5
अक्टूबर
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाना
है।
पाकिस्तानी
टीम
भारत
में
खेलने
के
लिए
आएगी
और
बीसीसीआई
द्वारा
निर्धारित
कार्यक्रम
के
अनुसार
ही
मैच
खेले
जाएंगे।
इससे
पहले
पाकिस्तान
ने
कुछ
वेन्यू
को
लेकर
आपत्ति
जताई
थी
लेकिन
आईसीसी
और
बीसीसीआई
ने
मांग
ठुकराते
हुए
वही
कार्यक्रम
रखा।
अहमदाबाद
और
एक
अन्य
वेन्यू
पर
पाक
की
आपत्ति
थी
लेकिन
उनको
भारत
के
खिलाफ
अहमदाबाद
में
ही
खेलना
होगा।

पाक
टीम
अपने
अभियान
की
शुरुआत
6
अक्टूबर
से
करेगी।
हैदराबाद
में
मुकाबला
खेला
जाएगा
और
क्वालीफायर्स
टूर्नामेंट
से
जो
टीम
आएगी,
उसके
साथ
मैच
होगा।
इसके
बाद
पाकिस्तानी
टीम
के
अन्य
मुकाबले
होंगे।
बहुप्रतीक्षित
मैच
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
होना
है,
यह
मैच
15
अक्टूबर
को
अहमदाबाद
में
ही
खेला
जाना
है।
ICC
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
कुछ
ऐसे
फैक्ट्स
जिनके
बारे
में
शायद
आप
नहीं
जानते
होंगे
आईसीसी
ODI
वर्ल्ड
कप
में
पाकिस्तान
का
शेड्यूल
6
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
क्वालीफायर,
हैदराबाद
12
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
क्वालीफायर,
हैदराबाद
15
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
भारत,
अहमदाबाद
20
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
ऑस्ट्रेलिया,
बेंगलुरु
23
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
अफगानिस्तान,
चेन्नई
27
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
दक्षिण
अफ्रीका,
चेन्नई
31
अक्टूबर-
पाकिस्तान
बनाम
बांग्लादेश,
कोलकाता
5
नवम्बर-
पाकिस्तान
बनाम
न्यूजीलैंड,
बेंगलुरु
12
नवम्बर-
पाकिस्तान
बनाम
इंग्लैंड,
कोलकाता
पाकिस्तानी
टीम
के
खिलाफ
भारत
का
मैच
अहम
होगा
लेकिन
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
मुकाबले
का
भी
बेसब्री
से
इंतजार
रहता
है।
फैन्स
को
इन
दोनों
टीमों
के
बीच
स्पर्धा
देखने
में
भी
काफी
मज़ा
आता
है।
दोनों
देशों
के
फैन्स
इन
टीमों
के
मुकाबले
का
आनन्द
जमकर
उठाते
हैं।
English summary
ICC World Cup 2023 Insult to Pakistan! Will be forced to play without wanting, know the schedule.
Source link