Pakistan got burnt after Imran Khan arrest Arson in pak cities see photos इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जल उठा पाकिस्तान! सड़कों पर आगजनी- देखें तस्वीरें

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। पाकिस्तान के लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, कराची समेत कई शहरों में इमरान के समर्थक लाठियों-डंडों के साथ सड़कों पर देखे गए। इमरान के समर्थकों ने पेशावर में अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम कर दिया।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
इस्लामाबाद में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही यहां तनातनी का माहौल है। शहर में माहौल खराब होने की आशंका के बीच करीब 30 पीटीआई समर्थकों को इस्लामाबाद पुलिस ने कश्मीर हाईवे से गिरफ्तार किया है। खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
इमरान खान की गिरफ्तार के चंद मिनटों के बाद ही उनके समर्थक लाहौर की सड़कों पर जमा हो गए। इमरान के समर्थकों को लाठियों और डंडों के साथ सड़कों पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आगजनी की घटना भी सामने आई।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
कराची में प्रदर्शन कर रहे इमरान समर्थकों की पुलिस से तीखी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। पूरे देश में तनाव का माहौल है।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई शहरों में आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। कराची में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
इमरान की बहन भी सड़क पर उतर आई हैं। इमरान खान की बहन प्रदर्शन कर रही हैं। उनकी बहन ने कहा है कि इससे बड़ा जुल्म नहीं हो सकता।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर समर्थक
जारी वीडियो में इमरान खान को कोर्ट रूम से गाड़ी तक घसीटते हुए ले जाते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है पाक रेंजर्स ने इमरान को हर तरफ से अपनी गिरफ्त में ले लिया था।