In different cases, goods worth Rs. 4.50 lakh including liquor were confiscated | अमरकंटक पुलिस की कार्रवाई: अलग-अलग प्रकरणों में शराब सहित 4.50 लाख रुपए का मसरूका किया जब्त – Anuppur News

अमरकंटक पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 26 पेटी अवैध शराब, एक ऑटो, फ्रिज सहित कुल 4.50 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है।
.
ऑटो से 63 लीटर अवैध शराब बरामद
अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पोंडकी में एक व्यक्ति ऑटो में शराब लोड कर बेचने के लिए अपने घर जा रहा था। सूचना पर अमरकंटक पुलिस ने घेराबंदी की और ऑटो को रोका। उसमें सवार लोगों के नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुपेत सिंह (32) पिता बलदेव सिंह और परमेश्वर सिंह (26) पिता मानसिंह दोनों निवासी बिजौरी बताया। ऑटो की तलाशी लेने पर 63 लीटर शराब रखा हुआ था । जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने ऑटो सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गए है।
पोंडकी से 147 लीटर शराब जब्त
दूसरे मामले में पोंडकी में रवि बंजारा पिता मुन्ना बंजारा अपने घर में रखकर अवैध शराब बेच रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। घर से 147 लीटर शराब को जब्त किया गया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दोनों मामले में कार्रवाई की है।
दरअसल, अमरकंटक में शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उसके बाद भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब बेची जा रही है। जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई।
अमरकंटक पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए पोंडकी से 147 लीटर शराब जब्त की है।
Source link