IND vs BAN first test Shubman Gill Cheteshwar Pujara scored centuries Kuldeep Yadav five wicket hall | गिल-पुजारा-कुलदीप की तिकड़ी ने किया कमाल, तीन दिनों में तय हुई टीम इंडिया की जीत!

Cheteshwar Pujara, Shubman Gill and Virat Kohli
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी सीरज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कई अच्छी बातें हुई जो भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। पहली अच्छी बात, स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाकर अपने करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया। दूसरी अच्छी बात, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। तीसरी अच्छी बात, टीम इंडिया की नई दीवार का लगभग चार साल लंबा इंतजार खत्म हुआ, उन्होंने भी शतकीय पारी खेली। चौथी अच्छी बात, इस मैच में चौथे दिन टीम इंडिया को जीत मिलने की जबरदस्त संभावना है। पांचवीं खास बात यह हुई कि चटोग्राम टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन इस बात पर भी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आई होगी, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती।
Cheteshwar Pujara and Shubman Gill
खेल के तीसरे दिन भारत ने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का बेहद मुशिकल लक्ष्य रखा। पहली पारी में महज 150 रन पर आउट होने वाली मेजबान टीम से इस लक्ष्य तक पहुंचने को कहना ‘पीसी सरकार के जादू’ से भी बड़ा चमत्कार होगा। तीसरे दिन स्टंप्स तक, बांग्लादेश ने 12 ओवर में 42 रन बनाए और उसकी सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश की टीम अभी भी टारगेट से 471 रन दूर है।