प्रीति ने आपदा को बनाया अवसर…घरेलू काम के साथ कर रहीं कारोबार, अब हो रही बंपर कमाई

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. कोविड के दौर में कई लोगों ने स्टार्टअप शुरू किया और आज बेहतर लाभ अर्जित कर रहे हैं. इस दौर में कई महिलाएं भी घर से ही स्वरोजगार से जुड़ी, जिनका बिजनेस आज भी तेजी से बढ़ रहा है. इन महिलाओं की श्रेणी में झुमरीतिलैया डॉक्टर गली निवासी प्रीति जैन पंड्या भी शामिल हैं, जिन्होंने कोविड दौर में घर से खुद का स्टार्टअप शुरू किया और आज 70 से 80 हजार रुपए का कारोबार घरेलू कामकाज निपटाते हुए कर रही हैं.
प्रीति जैन पंड्या ने बताया कि वह पहले खुद के लिए हर्बल प्रोडक्ट तैयार कर इसे अपने स्किन और बालों में उपयोग करती थीं. कोविड के दौरान हेयर केयर और ब्यूटी केयर पर वह एक ऑनलाइन कार्यशाला में शामिल हुई थी. इसमें उन्हें लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. कार्यशाला के दौरान ही कई लोगों ने स्किन केयर और हेयर केयर से जुड़ी समस्याओं के आधार पर उनके हर्बल प्रोडक्ट का आर्डर दिया. उनके पति नवीन जैन पंड्या ने उनके इस स्टार्टअप को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में काफी मदद की.
कस्टमर की समस्या के अनुरूप तैयार किए जाते हैं हर्बल प्रोडक्ट
उन्होंने बताया कि स्किन और हेयर केयर से जुड़े सभी हर्बल प्रोडक्ट उनके द्वारा घर पर तैयार किए जाते हैं. इसमें 20 से ज्यादा हर्बल सामग्रियों के मिश्रण से फेस पैक तैयार किया जा रहा है, जिसकी बाजार में काफी अधिक डिमांड है. उन्होंने बताया कि लोगों से ऑर्डर मिलने के बाद उनसे व्यक्तिगत तौर पर कॉल के माध्यम से बात कर उनकी स्किन से जुड़ी समस्या को बारीकी से जानने के बाद उसी अनुरूप सामग्रियों का मिश्रण तैयार कर फेस पैक बनाया जाता है. फेस पैक के अलावा पिगमेंटेशन पैक और पिंपल पैक भी बनाया जाता है.
नहीं होता आर्टिफिशियल रंग और सुगंध का प्रयोग
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन हेयर एंड स्किन केयर से संबंधित कोर्स करने के बाद वह हर्बल प्रोडक्ट तैयार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए जाने वाले किसी भी प्रोडक्ट में कोई भी आर्टिफिशियल रंग या आर्टिफिशियल सुगंध का प्रयोग नहीं किया जाता है. उनके प्रोडक्ट में सिर्फ हर्बल सामग्रियों की प्राकृतिक खुशबू रहती है. इसके अलावा घर पर उनके द्वारा गुलाब जल, हर्बल ग्लिसरीन, 9 प्रकार के हर्बल ऑयल के मिश्रण से हेयर ऑयल, 12-13 प्रकार के बिना गैस वाले सुगंधित परफ्यूम, नीम, पुदीना, तुलसी और मुल्तानी मिट्टी से तैयार साबुन, शैंपू, मॉइश्चराइजर तैयार किए जा रहे हैं.
देश भर में डिलीवरी की सुविधा
उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्से में लोगों के ऑर्डर की डिलीवरी की जा रही है. डिलीवरी के बाद यदि किसी ग्राहक के द्वारा प्रोडक्ट डैमेज होने की शिकायत की जाती है तो इससे संबंधित वीडियो के आधार पर उन्हें दोबारा से प्रोडक्ट भेजा जाता है या उनके पैसे वापस किए जाते हैं. हालांकि 3 वर्षों में अभी तक इस तरह के सिर्फ दो मामले ही सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां महंगी होने की वजह से बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल फेस पैक के मुकाबले हर्बल फेस पैक की कीमत थोड़ी अधिक होती है. उनके हर्बल प्रोडक्ट के लिए लोग व्हाट्सएप नंबर 6202638871 के जरिए संपर्क कर ऑर्डर दे सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 16:51 IST
Source link