न जिंदगी से शिकायत न बहाना…हुनर को हथियार बना नजीर बनी लक्ष्मी, खुद के साथ सैकड़ों महिला की संवारी जिंदगी

रांची. कई बार जब जिंदगी में मुश्किल या फिर संघर्ष का समय आता है, तो कुछ लोग शिकायत करते हैं या बहाना बनाते हैं. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के देवी मंडप रोड की रहने वाली लक्ष्मी गोप ने न शिकायत की और ना ही बहाना बनाया. बल्कि, दिन-रात मेहनत कर अपने बच्चों को स्टैंड किया और आज अपने हुनर का सही इस्तेमाल कर कई लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.
लक्ष्मी ने लोकल 18 से खास बातचीत की और बताया बचपन में हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी. हमे ननिहाल में रहना पड़ता था. शादी के बाद भी पति सही ना मिले तो भी मुश्किल है. अपने दम पर दोनों बच्चों को पाला, कई बार ऐसा होता की पेंसिल खरीदने के लिए ₹1 नहीं होते थे. लेकिन हिम्मत नहीं हारी और जो भी हाथ में हुनर था उसे लोगों को सिखाने का काम करती थी.
अपने हुनर के दम पर बनाया पहचान
लक्ष्मी बताती है अचार, पापड़ व सिलाई कढ़ाई यह सारी चीज मैं घर खर्च कर महिलाओं को सीखाने का काम करती थी. इसके बदले जो पैसे आते थे, वह बच्चों के पढ़ाई में लगाया करती. आज एक बेटा और एक बेटी है और दोनों अच्छा कमाते हैं और आर्थिक रूप से मुझे पूरा सहयोग करते हैं. आज मेरी उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है. तो मुझे लगता है, मेरे पास जो हुनर है क्यों ना मैं आने वाले जनरेशन को दूं. और लड़कियों को अपने पैर पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करूं.
साथ ही, 500 से अधिक लड़कियों को निशुल्क सिलाई की ट्रेनिंग देकर पैरों में खड़ा करने का काम किया है. यहां पर जो भी लड़कियां आती है मैं उन्हें सिलाई सिखाती हूं. लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी होती है जो अपने मन से कुछ पैसे देती है. पैसों की कोई बात नहीं होती आपको देना है तो दीजिए वरना मत दीजिए. यह काम है पिछले 20 सालों से करते आ रही हू.
शाम में चलती है क्लास
लक्ष्मी बताती है यहां शाम में क्लास चलती है. मेरे देवी मंडप वाले घर में भी और किशोरगंज वाले एक रेंट वाले घर में भी लोग चाहे तो यहां पर आ सकते हैं और इस नंबर पर 6201082385 संपर्क कर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं. उन्होंने बताया इस उम्र में अपने हुनर का सही इस्तेमाल और इस तरीके से एक समाज सेवा भी हो जाती है और समय का सदुपयोग भी होता है. खाली बैठने से अच्छा है क्यों ना हम अपने हुनर से आने वाले जनरेशन को सशक्त करें.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:44 IST
Source link