मध्यप्रदेश
NCB caught ganja worth Rs 1.05 crore in Sagar | सागर में NCB ने पकड़ा 1.05 करोड़ का गांजा: ओडिशा से पोहा की बोरियों के नीचे छिपाकर ट्रक में लाया जा रहा था 655 किलो गांजा, सौरई में घेराबंदी कर पकड़ा – Sagar News

सागर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई में जब्त हुआ 655 किलोग्राम गांजा।
सागर में बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सौरई के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर की टीम ने घेराबंदी कर 655 किलोग्राम गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में पोहा की बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर ओडिशा से सागर लाया जा रहा था। एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा और ट्रक जब्त कर लिया है। कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर एनसीबी के जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि एनसीबी
Source link