मध्यप्रदेश
Old mates angry with removal submitted memorandum to CEO | हटाने से नाराज पुराने मेटों ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन: बोले- पंचायत के कर्ताधर्ता सांठ-गांठ कर नया मेट रख रहे

सिवनी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत काम करने वाले मेटों ने अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि अधिकतर पंचायतों में शासन की रोजगार योजना में काम करने वाले मेट को हटाकर नए मेट रखे जा रह हैं। ऐसे में 2005 से ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे मेटों में आक्रोश व्याप्त है। इनके पास प्रदेश शासन द्वारा जारी प्रमाण-पत्र भी मौजूद है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सांठ-गांठ कर पंचायत के
Source link