एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आपूर्ति केंद्र देवेंद्र नगर में चल रहा अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी
Kailash Pandey, Panna

देवेंद्र नगर विद्युत मंडल पर क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन और रात्रि में विद्युत फाल्ट हो जाता है वहीं पर सब इंजीनियर सक्सेना से बात की जाए तो उनका कहना है कि विद्युत में लोड बढ़ने के कारण लाइन फाल्ट हो जाती है यहां तक की क्षेत्र के अंतर्गत लाइट गोल होने पर आए दिन चोरी की वारदात आती हैं और बीमारी ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही हैं भारी भरकम बिल वसूल किये जाते है और बोल्टेज की तो ये हालत है कि बस इस गर्मी में लोग मर बस नही रहे है क्या इस तरह ही सुविधा शुल्क लेकर शुविधा दी जाती हैक्या इसी तरह जनता का भक्षण हितकर है और शासन की कानों तक किसी भी तरह की जूही नहीं दिखती हैं ताकि हमारी जनता सुरक्षित रहे क्या जनता की भक्षण के लिए ही प्रशासन हैं