देश/विदेश

जब बच्चे युद्ध में मर रहे थे तब जेलेंस्की पत्नी संग… एलन ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की की तस्वीर शेयर कर लताड़ा

Agency:News18Hindi

Last Updated:

जिस अमेरिका के दम पर यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से जंग लड़ रहे हैं, वही अमेरिका उनको बैकफुट पर ढकेल रहा है? ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास लगातार यूक्रेनी प्रेसिडेंट को लताड़ …और पढ़ें

VAGUE की पोस्टर यूक्रेनी प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने जेलेंस्की पर तानाशाह होने का आरोप लगाया.
  • मस्क ने जेलेंस्की की तस्वीरें शेयर कर आलोचना की.
  • मस्क ने जेलेंस्की पर चुनाव न कराने का आरोप लगाया.

एलन मस्क लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. वह रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कई मौके पर कमेंट कर चुके हैं. इस जंग में पश्चिमी यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका शुरू से ही यूक्रेन के साथ है. मगर, डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ऐसा लग रहा है कि सब कुछ सही नहीं चल रहा है. ट्रंप और उनके प्रशासन के सबसे खास मस्क हैं. उन्होंने कई मौकों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति को लताड़ा है. कई बार उनका मजाक भी उड़ाया है. हाल ही में उन्होंने जेलेंस्की को तानाशाह तक कह दिया है. अब वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर जेलेंस्की पर हमला बोल रहे हैं, उन्होंने जेलेंस्की और उनकी पत्नी का VAGUE मैग्जीन में छपी तस्वीर को लेकर हमला बोला है.

एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ज़ेलेंस्की पर हमला कर रहे हैं. टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स सोशल नेटवर्क पर ज़ेलेंस्की पर ‘यूक्रेनी सैनिकों की लाशों से पैसे कमाने वाली एक बड़ी भ्रष्टाचार मशीन’ चलाने का आरोप लगाया है. एक्स पर पोस्ट में, उन्होंने फैशन मैग्जीन VAGUE का कवर शेयर किया है. इसमें ज़ेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का दिख रहे हैं. यह तस्वीर जुलाई 2022 की है. फैशन मैग्जीन ने यूक्रेन की पहली महिला पांच तस्वीरें छापी थीं. इनमें से दो तस्वीरों में खुद ज़ेलेंस्की भी थे. कवर का शीर्षक था, Portrait of Bravery: Ukraine’s First Lady, Olena Zelenska

मस्क का ज़ेलेंस्की पर तानाशाह होने का आरोप
मस्क ने VEGUE की इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने जेलेंस्की पर इतने दिनों से चुनाव न कराने और विपक्षी पार्टियों को बैन को पर ‘तानाशाह’ करार दिया है. मस्क ने एक्स पर जेलेंस्की की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, ‘उन्होंने यह तब किया, जब बच्चे युद्ध के मोर्चे पर मर रहे थे.’ मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘उन्हें पता था कि वे सभी यूक्रेनी मीडिया पर नियंत्रण करने के बावजूद भारी मतों से हारेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया. वास्तव में, यूक्रेन के लोग उनसे नफरत करते हैं.’

जेलेंस्की पर लगातार हमलावर
मस्क इधर बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर हमलावार दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ज़ेलेंस्की यूक्रेन के लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं कर सकते हैं. जब तक कि वहां प्रेस की स्वतंत्रता को बहाल नहीं करते और चुनाव रद्द करना बंद नहीं करते!’ जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि ज़ेलेंस्की को 2019 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था. हालांकि, हाल ही में यूक्रेन ने रूस समर्थक राजनीतिक दलों द्वारा हस्तक्षेप का दावा करते हुए चुनाव स्थगित कर दिए हैं.

homeworld

बच्चे युद्ध में मर रहे और वह पत्नी संग… मस्क ने जेलेंस्की को खूब लताड़ा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!